Sikar News: आज सीकर दौरे पर रहे राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर , पूर्व सैनिकों के साथ मनाया वेटरन्स डे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601258

Sikar News: आज सीकर दौरे पर रहे राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर , पूर्व सैनिकों के साथ मनाया वेटरन्स डे

Sikar News: सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने सीकर में आज वेटर्नस डे के मौके पर शहीद वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया. सम्मान के अलावा सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिए.

Prem Singh Bajor

Rajasthan News: सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने सीकर में आज वेटर्नस डे के मौके पर शहीद वीरांगनाओं और भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया. सम्मान समारोह में काफी संख्या लोग सैनिक और शहीद परिवार मौजूद रहे.

बजौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्र में नरेंद्र मोदी के शासन में नई-नई योजनाओं से शहीदों और सैनिकों का सम्मान हो रहा है. शहीदों और सैनिकों का जितना सम्मान उनके राज में हुआ है उतना अटल बिहारी के शासन के अलावा कभी नहीं हुआ. शहीदों और सैनिकों का जितना मान सम्मान किया जाए उतना ही कम है. आज इन्हीं लोगों के कारण से हम देश में चैन की सांस ले रहे है. शहीद सैनिकों की मूर्ति लगाने की बात पर प्रेम सिंह ने कहा कि यदि किसी की भी मूर्ति नहीं लगी है तो मुझे फोन कीजिए मैं 10-15 दिन में मूर्ति तैयार करवाकर भेज दूंगा. मेरे पास जो भी लोग आते हैं मैं मूर्ति बनवाकर भेज देता हूं.

नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सोमवार को प्रदर्शनकारियों के द्वारा बाजौर के ऑफिस में घुसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा ऑफिस तो खाली ही पड़ा है कोई भी घुस जाओ. वैसे भी जिले को निरस्त करने का विरोध सरकार का था. सरकार जो निर्णय करती है उसको स्वीकार करना पड़ता है. नीमकाथाना विधायक नहीं चाहते कि नीमकाथाना जिला रहे.

जब रिव्यू कमेटी बनी थी नीमकाथाना विधायक ने एक बार भी कोई एप्लीकेशन नहीं दी. मैं तो हारा हुआ हूं लेकिन वह तो एक जनप्रतिनिधि है और विधानसभा में भी बैठते हैं. उन्हें कमेटी के सामने जाना चाहिए था. अब वह बोलते हैं कि मुख्यमंत्री बीजेपी का है मैं नहीं जाऊंगा, उसका तो हमारे पास क्या इलाज है. मुख्यमंत्री तो 5 साल बीजेपी का है क्योंकि जनता ने वोट देकर बनाया है. नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को केवल नाटक करना है और राजनीति करनी है उन्हें जिले से कोई मतलब नहीं है.

कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए विफल सरकार के बयान पर प्रेम सिंह ने कहा कि ग्राउंड पर सरकार ने काम किया या नहीं किया इसकी मोहर तो जनता लगाती है. हाल ही में उपचुनाव में बीजेपी ने पांच सीट जीती. जिसमें पहले से एक ही सीट बीजेपी के पास थी जबकि चार तो कांग्रेस की सीट पर बीजेपी जीती क्योंकि जनता ने मोहर लगाई.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh: ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, सरपंच और ग्रामीणों ने...

Trending news