Sikar Weateher: सीकर जिले में सर्दी का असर जारी है हालांकि पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने से लोगो ने राहत जरूर महसूस की है . तो कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा.
Trending Photos
Sikar Weather Cold Wave:सीकर जिले में सर्दी का असर अभी भी जारी है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों ने कुछ राहत महसूस की है. कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहा. फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है, जिससे आमजन के सामान्य जीवन पर असर पड़ रहा है. फतेहपुर कस्बे में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया और आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.
फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है, जिससे आमजन के सामान्य जीवन पर असर पड़ रहा है. फतेहपुर कस्बे में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया और आसमान में बादल छाए रहे. फतेहपुर इलाके में ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.
अल सुबह सर्दी के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन करते नजर आ रहे है फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सर्द हवाओं और ठंडे मौसम का असर बरकरार है.
आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रहने की संभावना है, जिसके कारण फतेहपुर और आसपास के इलाकों में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. सर्दी के इस दौर में लोगों को अपने दैनिक कार्यों को करने में परेशानी हो रही है. इसके अलावा, सर्दी के कारण बाजारों में भी हलचल कम देखी जा रही है, जिससे व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है.