वायरल हो रहा यह वीडियो इंद्रा चौधरी गोठाला का है, जो कि सीकर बीजेपी जिलाध्यक्ष हैं. वीडियो में वह कह रही हैं कि 25 साल लगते हैं एक बच्चे को पलकर बड़ा करने में, 25 सेकेंड में वह लापरवाह ड्राइविंग के कारण लाश में बदल जाता है. क्या बीतती होगी उस मां पर, जो अपने जाते हुए बेटे की पीठ देखती है और आते हुए बेटे का मुंह नहीं देख पाती.
Trending Photos
Sikar: राजनेताओं के एक-दूसरे पर कटाक्ष और राजनीतिक बयानबाजी के वीडियो वायरल होते हुए आपने अक्सर ही देखे होंगे लेकिन कभी कोई समाज की बेहतरी में संदेश दे, ऐसा कम ही देखा जाता है लेकिन राजस्थान की एक महिला पॉलिटिशियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाने वालों को संदेश दे रही हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो इंद्रा चौधरी गोठाला का है, जो कि सीकर बीजेपी जिलाध्यक्ष हैं. वीडियो में वह कह रही हैं कि 25 साल लगते हैं एक बच्चे को पलकर बड़ा करने में, 25 सेकेंड में वह लापरवाह ड्राइविंग के कारण लाश में बदल जाता है. क्या बीतती होगी उस मां पर, जो अपने जाते हुए बेटे की पीठ देखती है और आते हुए बेटे का मुंह नहीं देख पाती.
आप लोग क्या सोचते हैं कि अगर आप अपनी पावर दिखाना चाहते हैं तो मिल्खा सिंह की तरह तेज दौड़िए, या फिर नीरज चोपड़ा, देवेंद्र झाझड़िया की तरह तेज भाला फेंकिए. मोटर साइकिल का कान मरोड़ने या कार तेज गति से भगाने में कोई बहादुरी नहीं है. अगर आप सोचते हैं कि आप बहुत हैंडसम या डैशिंग दिखते हैं तेज गाड़ी भगाते हुए, तो आप हैंडसम नहीं दिखते, आप लापरवाह, बेवकूफ दिखते हैं. इसलिए गाड़ी तेज न चलाएं. आपकी जिंदगी आपके मां-बाप की है.
वीडियो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आप सभी का आभार।
मुझे विश्वास है युवा मेरी इस बात पर जरूर ध्यान देंगे व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे।
पुनः आप सभी का धन्यवाद pic.twitter.com/Z3fXjYbuIw— Indra Choudhary Gathala (@IndraGathala) July 13, 2022
कौन हैं इंद्रा गठाला
राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली इंद्रा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं. साथ ही सीकर जिलाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल रही हैं. इंद्रा इससे पहले कंज्यूमर कोर्ट में वकील रह चुकी हैं. वर्तमान में सामाजिक समस्याओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय रहती हैं. इंद्रा के इस वीडियो के क्लिप फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
एक साल पुराना है वीडियो
बता दें कि यह वीडियो सितंबर 2021 का है. सीकर जिले के सांगलिया में वीर तेजा मंदिर पर भजन संध्या आयोजित की गई थी. इस भजन संध्या में भाजपा जिलाअध्यक्ष इंद्रा गठाला पहुंची थी. यहां पर अपने भाषणों के दौरान इंद्रा ने कहा कि नशे को युवाओं के बीच एक तरह की फैशन की तरह पेश किया गया है. युवाओं को शराब समेत अन्य नशे की चीजों से दूरी बनाकर देश के लिए अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए.
युवाओं को अपने जोश को ओलंपिक में मेडल लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए और नीरज चोपड़ा, देवेंद्र झांझरिया की तरह अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने पेरेंट्स के दुखों की चिंताओं का भी उल्लेख करते हुए युवाओं को सही राह पर चलने की नसीहत दी. इंद्रा ने कहा कि युवा जोश में आकर एक लोग कई गलत कदम उठा लेते हैं, जिसकी कीमत उनके मां-बाप को जीवन भर चुकानी पड़ती है.
यह भी पढ़ें- क्या उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का है अजमेर कनेक्शन! हत्यारों से हुई थी गौहर चिश्ती की मुलाकात
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.