अनूपगढ़ में वन विभाग की भूमि पर निकाली जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252332

अनूपगढ़ में वन विभाग की भूमि पर निकाली जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

अनूपगढ़ विधानसभा की तहसील रावला में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40,000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया है और 250 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया है.

अनूपगढ़ में वन विभाग की भूमि पर निकाली जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

Anupgarh: श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ विधानसभा की तहसील रावला में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40, 000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया है और 250 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि वन विभाग की भूमि पर अवैध शराब निकालने का कार्य चल रहा था, लेकिन वन विभाग और आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी. 

रावला थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि रावला के गांव एक केपीड़ी में अवैध शराब निकालने का कार्य जोरों पर चल रहा है. सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सुरेंद्र पचार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अवैध शराब निकालने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. 

रावला थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ भट्टिया चल रही हैं, जिसमें अवैध शराब निकाली जा रही है. पुलिस के जवानों के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान झाड़ियों में लाहन छुपाया हुआ मिला.  
थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर 40000 लीटर लाहन को नष्ट किया है और 250 लीटर हथकढ़ शराब को जब्त कर कई व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. 

आबकारी विभाग और वन विभाग ने मूंद रखी हैं आंखें
रावला पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने पर एक बात स्पष्ट होती है कि आबकारी विभाग और वन विभाग ने अवैध शराब निकालने वालों के लिए आंखें बंद कर रखी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अवैध शराब निकालने का कार्य वन विभाग की भूमि पर चल रहा था और यह अवैध धंधा काफी समय से चल रहा है, लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी. 

यह भी पढ़ेंः घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग और वन विभाग को कई बार अवैध धंधे के बारे में अवगत करवाया गया था, लेकिन आबकारी विभाग और वन विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी इसलिए रावला पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके में पहुंचकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Reporter- Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news