अनूपगढ़ में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला और वर्दी फाड़ने का आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1623926

अनूपगढ़ में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला और वर्दी फाड़ने का आरोपी गिरफ्तार

Sri ganganagar News: अनूपगढ़ के गांव 91 जीबी में 28 जनवरी को देर रात्रि कुछ लोगों के द्वारा एएसआई पृथ्वी सिंह और उनकी टीम पर राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जानलेवा हमला किया था और पुलिसकर्मियों को आरोपियों के द्वारा बंधक बना लिया गया था.

 

अनूपगढ़ में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला और वर्दी फाड़ने का आरोपी गिरफ्तार

Sri ganganagar, Anupgarh: अनूपगढ़ के गांव 91 जीबी में 28 जनवरी को देर रात्रि कुछ लोगों के द्वारा एएसआई पृथ्वी सिंह और उनकी टीम पर राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जानलेवा हमला किया था और पुलिसकर्मियों को आरोपियों के द्वारा बंधक बना लिया गया था. एएसआई पृथ्वी सिंह के द्वारा अनूपगढ़ पुलिस थाने में 2 महिलाओं सहित 6 लोगों  को नामजद करते हुए 8-10 अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था. 

इस मामले में आज एसआई इमरान खान और उनकी टीम ने फरार चल आरोपी धर्म सिंह को अनूपगढ़ की रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा पूर्व में ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आज गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्म सिंह को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा. थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि शेष फरार चल रहे आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसआई इमरान खान ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी की तलाश की जा रही थी. रेलवे स्टेशन रोड पर आरोपी धर्म सिंह आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लग गया. इस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी धर्म सिंह का पीछा कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या था मामला

ऐसा ही इमरान खान ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव 91 जीबी में कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है सूचना मिलने पर एएसआई पृथ्वी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर गए मौके पर जाते ही कुछ लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसका मामला एएसआई पृथ्वी सिंह ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया था. 

दर्ज मामले में एएसआई ने आरोप लगाया था कि जब आरोपियों को अवैध कब्जा करने के लिए रोका गया तो आरोपियों के द्वारा कांस्टेबल महेंद्र के गले में फंदा लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई. पुलिसकर्मियों को चोटिल किया गया और  आरोपियों के द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई. एसआईइमरान खान ने बताया कि इस पूरे मामले में एएसआई पृथ्वी सिंह और कांस्टेबल महेंद्र सिंह चोटिल भी हुए थे.

पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं चार आरोपी

एसआई इमरान खान ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार पूर्व में सतनाम सिंह पुत्र करनैल सिंह, रेशम सिंह पुत्र करतार सिंह,गुरदेव सिंह पुत्र हरबंस सिंह,कर्म सिंह पुत्र गुरदेव सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है और आज धर्म सिंह पुत्र गुरदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है और जो आरोपी फरार चल रहे हैं उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

डूंगरपुर में नाबालिग लड़की से दोस्ती कर गुजरात ले गया, 4 महीने तक किया दुष्कर्म, अब खुलासा

Trending news