Naresh Meena News: एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा के बचाव के लिए गुहार, सीएम से मिले माता-पिता...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653570

Naresh Meena News: एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले नरेश मीणा के बचाव के लिए गुहार, सीएम से मिले माता-पिता...

समरावता हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता ने बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने 25 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया है.

Naresh Meena News
Naresh Meena News: समरावता हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता ने बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने 25 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया है. यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण कदम है जो शांति और समझदारी को बढ़ावा दे सकती है.
 
समरावता गांव में हुई आगजनी, ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमे और नरेश मीणा की लंबे समय से चल रही हिरासत के विरोध में ग्रामीणों ने एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रखी थी. उन्होंने 25 फरवरी से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था, जिसमें वे अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाने वाले थे.
 
 
नरेश के पिता कल्याण मीणा और माता प्रेम देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सद्भावपूर्वक सुना और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
 
 
 

 
 
नरेश मीणा के पिता कल्याण मीणा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान समरावता गांव में हुई आगजनी के कारण ग्रामीणों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा, कल्याण मीणा ने यह भी मांग की कि ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए.
 
 

 
13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान एक विवादित घटना घटी. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे और वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे. नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया और पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की. एसडीएम अमित चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नरेश मीणा ने तैश में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और राजस्थान के राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा में रही थी.
 
 
 
रात को नरेश मीणा को पकड़ने आई पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायर किया था. आंसू गैस के गोले छोड़े थे. दूसरे दिन 14 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था. नरेश मीणा पर चार मुकदमे लगाए गए थे, लेकिन बताया जाता है कि उनके खिलाफ पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं.
 
 

 
 
समरावता हिंसा मामले में पुलिस ने कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से 18 लोगों को टोंक जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई, जबकि 40 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. इसके अलावा, पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी पकड़ा था, जिन्हें टोंक के जिला जज ने जमानत दे दी थी. हालांकि, नरेश मीणा को अभी तक जमानत नहीं मिली है.
 
 
 
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news