Niwai: जैन समाज के संत पहुंचे निवाई,पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1557102

Niwai: जैन समाज के संत पहुंचे निवाई,पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Jain gurus came in Niwai: जैन समाज(Jain society) के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ आचार्य सुनील सागर महाराज और आचार्य शशांक सागर महाराज टोंक के निवाई पहुंचे.

Niwai: जैन समाज के संत पहुंचे निवाई,पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Jain gurus came in Niwai: आचार्य सुनील सागर महाराज और आचार्य शशांक सागर महाराज आज प्रातः 9:30 बजे मुडीया गांव से निवाई पहुंचे. जहां पर जैन समाज(Jain society) के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आचार्य का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. जैन समाज के मनोज पाटनी ने जानकारी देते बताया कि आचार्य सुनील सागर महाराज और आचार्य सागर शशांक महाराज कल प्रातः 9: 30बजे राधा दामोदर सर्किल निवाई शहर में पहुंचें. जहां पर राधा दामोदर सर्किल से जैन समाज द्वारा विशाल जुलूस का आयोजन किया गया. वही महाराज 7 फरवरी तक निवाई शहर में रहेंगे. 

विशाल जुलूस का आयोजन 
इस दौरान विशाल जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस में दो बैंड भगवान महावीर के भजन गाते चल रहे थे. वही जुलूस में हाथी घोड़े, ध्वज साथ साथ चल रहे थे. इस दौरान जैन समाज(Jain society) के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा और महाराज का स्वागत किया गया. वही महाराज के साथ 58 महाराज और माताजी चल रहे थे. शाही लवाजमे में के साथ शहर के गणगौरी बाजार, खारी कुई, भिलाला मार्केट, बड़ा बाजार , चोहटी बाजार, अहिंसा सर्किल, झीलाई रोड से जुलूस निकाला गया. शहरवासियों द्वारा महाराज के आगमन पर पलक पावडे बिछा दिए. जैन मंदिरों में महाराज ने भगवान शांतिनाथ दिगंबर के दर्शन किए. शहर में महाराज के स्वागत के लिए 21 स्वागत द्वार लगाए गए.जुलूस में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहें. 

 जैन अग्रवाल मंदिर की स्थापना दिवस 
वही 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर की स्थापना दिवस पर 6 फरवरी और 7 फरवरी को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जैन समाज(Jain society) द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया जाएगा. शांतिनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना का अभी कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित होगा. जैन श्रद्धालुओं द्वारा महाराज के दर्शन करने के लिए जमकर भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महावीर के जयकारे लगाए गए. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष शामिल हुए. गौरतलब है कि महाराज का प्रथम बार शहर में आगमन हुआ था. शहर में जुलूस प्रातः 10:00 निकाला गया.
ये रहें मौजूद
कार्यक्रम में मंदिर कमेटी, अग्रवाल युवा मंडल, खंडेलवाल युवा परिषद, महिला मंडल, के सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान सुशील भांनजा, विनोद सुनारा, दीपेश चवरिया, राजेश जैन, पिंटू संघी, पुनीत संघी , शीखर सिरस, गोलू जैन सिरस, मोहित जैन, नरेंद्र संघी, राहुल जैन, रजत जैन, विशाल जैन, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.

Trending news