RPSC Paper leak: आरपीएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आया है. राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक केस का चर्चित आरोपी शेर सिंह मीणा की 11 दिन की रिमांड पूरी होने पर एसओजी ने उदयपुर के एडीजे वन कोर्ट में पेश किया है. आपको बता दें पेपर लीक के बाद आरोपी कई माह तक फरार था.
Trending Photos
RPSC Paper leak: आरपीएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए शेर सिंह मीणा की 11 दिन की रिमांड पूरी होने पर एसओजी ने आज उदयपुर के एडीजे वन कोर्ट में पेश किया है. साथ ही उसके एक अन्य सहयोगी अरुण शर्मा को भी न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने शेर सिंह मीणा को 19 अप्रैल तक और उसके सहयोगी अरुण शर्मा को 24 अप्रैल तक एसओजी की रिमांड पर भेज दिया.
यही नहीं इस दौरान शेर सिंह मीणा की महिला मित्र अनीता मीणा के जमानत पर सुनवाई हुई. जहां जिरह के दौरान अनीता मीणा के वकील ने एसओजी की तरफ से पेश किए गए दस्तावेजों को पूरी तरह गलत बताया.
तो वहीं, न्यायालय में एसओजी ने भी अपना पक्ष रखा. जमानत पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख दिया है.कोर्ट जमानत पर कल अपना फैसला सुनाएगी.एसओजी की टीम दोनों ही आरोपियों को लेकर फिर से रवाना हो गई.जिससे मामले में अग्रिम पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि आरपीएससी सीनियर टीचर एग्जाम के पेपर लीक से जुड़ा मोस्ट वांटेड आरोपी अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा पर अशोक गहलोत सरकार ने एक लाख रुपए की इनाम घोषित किया हुआ था.आरोपी महंगे शौख भी रखता था.उड़ीसा में फरारी काट रहा था.