Russian Girl Harassed: उदयपुर के सिटी पैलेस में रशियन को देख मनचले ने किया भद्दा कमेंट, गंदे इशारे कर बोला 6,000 INR
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595225

Russian Girl Harassed: उदयपुर के सिटी पैलेस में रशियन को देख मनचले ने किया भद्दा कमेंट, गंदे इशारे कर बोला 6,000 INR

उदयपुर घूमने आए फेमस इंडियन यू​ट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर ने एक युवक पर अपनी रशियन पत्नी पर भद्दा कमेंट करने का आरोप लगाया है. यह घटना क्रम उदयपुर के सिटी पैलेस विजिट के दौरान का है.

Russian Girl Harassed: उदयपुर के सिटी पैलेस में रशियन को देख मनचले ने किया भद्दा कमेंट, गंदे इशारे कर बोला 6,000 INR
Russian Girl Harassed at Udaipur: उदयपुर घूमने आए फेमस इंडियन यू​ट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर ने एक युवक पर अपनी रशियन पत्नी पर भद्दा कमेंट करने का आरोप लगाया है. यह घटना क्रम उदयपुर के सिटी पैलेस विजिट के दौरान का है. उन्होंने बकायदा इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की भी बात कही है. 

 

 
मिथिलेश करीब सात दिन पहले उदयपुर घूमने आए तब. जब वह सिटी पैलेस में अपने कैमरे से पत्नी का वीडियो बना रहे थे, तभी किसी युवक ने उनके पीछे से 6000 आईएनआर बोलकर कमेंट किया तो वे भड़क गए. फिर खुद का कैमरा अपनी पत्नी से हटाकर उस युवक की तरफ कर दिया. जिसके बाद उनकी उस युवक से बहस हो गई. वे पुलिस को बुलाने की धमकी भी देने लगे.
 
अचानक हुए घटना क्रम के बाद वहां मौजूद सिटी पैलेस की सिक्योरिटी के लोग पहुंच गए. उन्होंने दोनो पक्षो से समझाइश कर माहौल शांत कराया. अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए मिथिलेश ने बताया कि 6 हजार में रशियन जैसी बात को लेकर इंडिया में सोशल मीडिया पर बहुत भद्दे और गंदे मीम बनते हैं. 
 
इसी तरह का कमेंट का उनकी रशियन पत्नी को लेकर किया गया. हालांकि इस संबंध में उनकी तरफ से उदयपुर पुलिस को लिखित या मौखिक रूप से कोई शिकायत नही दी गई है. लेकिन शोसल मीडिया पोस्ट के जरिए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Trending news