Jaipur News: जयपुर के करणी विहार इलाके में नाबालिगों ने 1 SUV से 1 ट्रेक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर मारने की बाद SUV डिवाइडर पर चढ़ गयी. जैसे ही SUV रुकी नाबालिग उसमे से उतर कर फरार हो गए. जब तक वहां पुलिस पहुंची तब तक क्षतिग्रस्त हुई SUV भी वहां से गायब हो चुकी थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-