Rajya Sabha Election Result 2022: राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसे मिली जीत और किसे हार? यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11215487

Rajya Sabha Election Result 2022: राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसे मिली जीत और किसे हार? यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajya Sabha Election Result 2022: राज्यसभा चुनाव की 16 सीटों पर वोटिंग हो गई है. इन सभी सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. आइए बताते हैं कि राज्यसभा चुनाव में कौन-कौन जीता.

Rajya Sabha Election Result 2022: राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसे मिली जीत और किसे हार? यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajya Sabha Election Result 2022: देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) पर बीते शुक्रवार को वोटिंग हुई. इन सीटों पर वोटों की गिनती के बाद राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक सीट जीत ली. वहीं कर्नाटक में बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई. महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती को लेकर पेंच फंस गया. हालांकि चुनाव आयोग के आदेश के बाद देर रात वोटों की काउंटिंग शुरु हो गई. आइए बताते हैं कि राज्यसभा चुनाव में कौन-कौन जीता.

1. राजस्थान

प्रत्याशी

जीत/हार

पार्टी

मुकुल वासनिक

जीते

कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला

जीते

कांग्रेस

प्रमोद तिवारी

जीते

कांग्रेस

घनश्याम तिवारी

जीते

बीजेपी

सुभाष चंद्रा

हारे

निर्दलीय

2. कर्नाटक

प्रत्याशी

जीत/हारे

पार्टी

निर्मला सीतारमण

जीतीं

बीजेपी

जग्गेश

जीते

बीजेपी

लाहर सिंह

जीते

बीजेपी

जयराम रमेश

जीते

कांग्रेस

मंसूर अली खान

हारे

कांग्रेस

डी कुपेंद्र रेड्डी

हारे

जेडी(एस)

3. महाराष्ट्र

प्रत्याशी

हार/जीत

पार्टी

पीयूष गोयल

जीते

बीजेपी

अनिल बोंडे

जीते

बीजेपी

धनंजय महादिक

जीते

बीजेपी

प्रफुल्ल पटेल

जीते

एनसीपी

संजय राउत

जीते

शिवसेना

संयज पवार

हारे

शिवसेना

इमरान प्रतापगढ़ी

जीते

कांग्रेस

4. हरियाणा

प्रत्याशी

हार/जीत

पार्टी

कार्तिकेय शर्मा

जीते

निर्दलीय

कृष्ण लाल पवार

जीते

बीजेपी

अजय माकन

हारे

कांग्रेस

57 राज्यसभा सीटें हुईं खाली

बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटें खाली हुई थीं. इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news