Maharashtra Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में कांग्रेस को छोड़ने वाले दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बड़ा इनाम दिया है. शिंदे गुट की शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव के लिए मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Rajya Sabha Election News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को छोड़ने वाले दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बड़ा इनाम दिया है. शिंदे गुट की शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव के लिए मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है. हाल ही में नाराजगी व्यक्त करते हुए देवड़ा ने कांग्रेस को छोड़ दिया था. सूत्रों ने बताया कि वे कल गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पर लगाए थे गंभीर आरोप
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस में कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली हैं. वे कांग्रेस से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर शिवसेना का दामन थाम लिया. अपने फैसले को सही ठहराते हुए देवड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सबसे पुरानी पार्टी अपनी वैचारिक और संगठनात्मक जड़ों से भटक गई है. उन्होंने कांग्रेस पर जातिगत भेदभाव का भी आरोप लगाया था.
कांग्रेस अब वैसी नहीं है..
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अब वैसी नहीं है जैसी 1968 में हुआ करती थी. जिस पार्टी ने 30 साल पहले मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की, वह आज व्यापारियों और उद्योगपतियों को गाली देती है. यह राष्ट्रविरोधी विचारधारा है. सियासी जानकारों का मानना है कि मिलिंद देवड़ा अपनी दक्षिण मुंबई सीट शिवसेना (यूबीटी) के पास जाने से नाराज थे.
कई दिग्गजों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
देवड़ा 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण से लोकसभा के लिए चुने गए. लेकिन 2014 और 2019 में उन्हें अरविंद सावंत से हार मिली थी. अब राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद यह भी तय हो गया है कि मिलिंद देवड़ा 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीते एक पखवाड़े में मिलिंद देवड़ा के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस को झटका दिया है. इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का है. उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सियासी पारी शुरू की है. पार्टी में शामिल होते ही भाजपा ने अशोक चव्हाण को राज्यसभा का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.