Two persons detained for chasing Congress candidate: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों का 23 नवंबर को परिणाम आने वाला है, इसके पहले पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. जिन आरोप है कि इन दोनों ने कांग्रेस के नेता की रेकी की है. जानें क्या था इन दोनों का प्लान.
Trending Photos
Mumbai: मुंबई के पश्चिमी उपनगर साकी नाका में कांग्रेस नेता नसीम खान के कार्यालय की रेकी करने और धन के लिए उनसे संपर्क साधने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साकी नाका पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्तियों को हिरासत में लिए जाने के बाद गुरुवार को उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्हें पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है.
फेरीवालों ने कांग्रेस नेता की रेकी की
जांच से पता चला कि दोनों फेरीवाले हैं और अपने व्यवसाय को लेकर वित्तीय मदद के लिए खान से मिलना चाहते थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता के अंगरक्षक से बात कर उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली थी, ताकि वे उनसे पैसे लेने के लिए मुलाकात कर सकें.
जानें क्या हुआ खुलासा?
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक संदिग्ध को खान के कार्यालय की टोह लेते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और 15 नवंबर को दो अन्य लोगों के साथ मुंबई आया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर खान की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन्होंने उनके कार्यालयों तथा चुनाव प्रचार परिसरों की रेकी भी की थी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है. खान महाराष्ट्र चुनाव में चांदिवली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
23 नवंबर को आएगा परिणाम
उधर महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया. प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता है. चुनावी रण में एक ओर सत्तारूढ़ महायुति सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी है. वहीं. विपक्ष की महा विकास अघाड़ी की तीन महत्वपूर्ण पार्टी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) है. मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के अनुमानों में महायुति को आवश्यक बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए दिखाया जा रहा है. हालांकि 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे और तभी स्पष्ट हो पाएगा की प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी. इनपुट भाषा से भी.