UP के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी
Advertisement
trendingNow12525118

UP के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

Sambhal News: समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जामा मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकों में समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो और मुस्लिम पुलिसकर्मी ही तैनात किए जाएं ताकि आपसी विश्वास और शांति बनी रहे.

UP के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी

UP Juma Ki Namaz : संभल में आज जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संभल की जामा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने आज जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा में मुस्लिम पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की थी. सपा नेताओं का कहना है कि जामा मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकों में समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया जाना चाहिए. इसलिए प्रशासन से अपील हुई कि जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो और मुस्लिम पुलिसकर्मी ही तैनात किए जाएं ताकि आपसी विश्वास और शांति बनी रहे.

संभल में फ्लैग मार्च और विवाद की वजह क्या है?

पुलिस ने जुमे पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है. पूरे शहर में सुरक्षा बढाई गई है. हरिहर मंदिर और जामा मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा है. आपको बताते चलें कि अदालत के आदेश पर दो दिन पहले सर्वे का काम पूरा हुआ था.

अब बात करते हैं आखिर संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद क्या है, और ये अचानक कैसे गरमा गया... दरअसल संभल की कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान संभल की जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया.. याचिकाकर्ता का दावा है कि जामा मस्जिद दरअसल हिंदू मंदिर है..इसके बाद मुस्लिम संगठन भड़क गये और उन्होंने इसका विरोध किया..

संभल में जुमे पर क्यों अलर्ट?

2 दिन पहले जामा मस्जिद का सर्वे.
कोर्ट में याचिका पर सर्वे कराया गया.
मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा.
मुस्लिम पक्ष ने दावे को गलत कहा.
समाजवादी पार्टी नेताओं ने विरोध किया.
सर्वे की वजह से विवाद की स्थिति.
सर्वे के साथ ही इलाके में सुरक्षा सख्त.

ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी का दावा, भारत के हाईवे होंगे ऐसे, अमेरिका तक मांगेगा पानी; 2029 तक बिहार से होने लगी तुलना

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news