Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा (Delhi Assembly) का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है और कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा (BJP MLA OP Sharma) द्वारा आप विधायक (AAP MLA) को औकात में रहने की चेतावनी दी. इसके बाद सत्तापक्ष वेल में उतर आए और जोरदार हंगामा किया.
आपत्तिजनक बयान को लेकर विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा (OP Sharma) से सदन में माफी मांगने को कहा. हालांकि ओपी शर्मा ने माफी नहीं मांगी तो विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया.
VIDEO
भाजपा विधायकों (BJP MLAs) द्वारा उठाए जा रहे सवालों के विरोध में आम आदमी पार्टी विधायक (AAP MLAs) स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर के बीच तीखी नोक झोंक हुई.
स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी अध्यक्षता के कार्यकाल में विधान सभा की कमेटियों का अधिकार केन्द्र सरकार द्वारा छीना गया. हंगामे के बाद स्पीकर ने बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी को मार्शल आउट करने का आदेश दिया. इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ.
लाइव टीवी