Assembly bypolls: उपचुनाव की 6 विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा था. वहीं, बीजेपी, बीजेडी, आरजेडी और सपा का एक-एक सीट पर कब्जा था.
Trending Photos
सोमवार एक लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट, खतौली विधानसभा सीट, ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट, बिहार की कुढनी विधानसभा सीट और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट शामिल है. रामपुर को छोड़कर सभी सीटों पर वोटिंग परसेंटेज बेहतर रही. रामपुर में 34 फीसदी वोटिंग हुई.
वहीं, मैनपुरी में 54.37 फीसदी और खतौली में 56.46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा वोटिंग ओडिशा में हुई जहां 80 वोर्टर ने वोट डाला. राजस्थान के सरदारशहर में 70 फीसदी, बिहार के कुढनी में 58 फीसदी और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 64.86 फीसदी वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक सभी सीटों पर शांतिपूर्वक वोटिंग पूरी हुई.
उपचुनाव की 6 विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा था. वहीं, बीजेपी, बीजेडी, आरजेडी और सपा का एक-एक सीट पर कब्जा था.
कहां क्यों हुए चुनाव?
- रामपुर सदर: आजम खान को जेल की सजा होने कारण उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी, इसके बाद ये सीट खाली हो गई थी.
- खतौली: भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता भी रद्द हो गई.
- मैनपुरी: मुलायम सिंह यादव के निधन से सीट खाली हुई.
- भानुप्रतापपुर: कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से सीट खाली हो गई थी.
- सरदारशहर: कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से ये सीट खाली हुई.
- पदमपुर: विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन से ये सीट खाली हुई.
- कुढनी: आरजेडी विधायक अनिल सहनी की अयोग्यता के बाद ये सीट खाली हो गई थी. उन्हें तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
सोमवार को एक संसदीय सीट और छह विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक उसी दिन गुजरात विधानसभा चुनाव और हिमाचल विधानसभा चुनाव के भी नतीजों की घोषणा की जाएगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं