Shashi Thaoor News: कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर बुधवार सुबह अपने गार्डन में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे कि अचानक एक बंदर आकर उनकी गोद मे बैठ गया.
Trending Photos
Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तित्व का अलहदा अंदाज दिखाया. वह अक्सर अंग्रेजी भाषा की अपनी शब्दावली के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को उन्हें अपने घर पर एक बंदर के साथ 'असाधारण अनुभव' हुआ. थरूर ने जो तस्वीरें शेयर कीं, वे सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गईं. थरूर ने कहा कि बंदर उनकी ओर दौड़ा और उनसे लिपट गया.
कांग्रेस सांसद ने X पर पोस्ट में कहा, 'आज एक असाधारण अनुभव हुआ. जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, अखबार पढ़ रहा था, एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया. उसे मैंने दो केले दिए जो उसने खा लिए. उसने मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और झपकी ली.' थरूर ने कहा, 'मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर दूर चला गया.'
Had an extraordinary experience today. While i was sitting in the garden, reading my morning newspapers, a monkey wandered in, headed straight for me and parked himself on my lap. He hungrily ate a couple of bananas we offered him, hugged me and proceeded to rest his head on my… pic.twitter.com/MdEk2sGFRn
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2024
आप धरने पर बैठ जाइए... रेल मंत्री ने थरूर से कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में थरूर से कहा कि वह केरल में एक रेल परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के मकसद से धरने पर बैठ सकते हैं. थरूर के निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में नेमोम रेलवे टर्मिनल परियोजना पर एक सवाल का जवाब देते हुए वैष्णव की टिप्पणी आई. प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस नेता ने पूरक प्रश्न पूछते हुए परियोजना में देरी और उसके लिए अपर्याप्त धन का उल्लेख किया, जो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन के मार्ग को सुलभ बना सकती है.
My question in the LokSabha today to railway minister @AshwiniVaishnaw. The minister‘s response was extraordinary. He stated that despite media reports to the contrary, the issue was not finance but land acquisition, which is the failure of the state government, and he… pic.twitter.com/AHpUDWfEMF
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2024
इसके जवाब में वैष्णव ने कहा कि सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि बड़े शहरों और जंक्शन पर भीड़ कम हो, नए टर्मिनल बनाए जाएं और उन्हें डिजाइन करने पर बहुत जोर दिया जाए ताकि अगले 50 वर्षों की मांगों और आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा, 'मैं शशि थरूर जी, जो एक बहुत प्रभावशाली सांसद हैं और जिनकी बात पूरा केरल सुनता है, से अनुरोध करूंगा कि अगर जरूरत पड़े तो वह राज्य सरकार के सामने धरने पर बैठ जाएं और सुनिश्चित करें कि भूमि अधिग्रहण हो.' (भाषा इनपुट)