Trending Photos
Sukhbir Singh Badal on Sidhu Musewala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों (Punjab Political Parties) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि हमें पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के लिए AK-94 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. हम मांग करते हैं कि पंजाब सरकार (Punjab government) को तुरंत बर्खास्त किया जाए. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पद के लायक नहीं है.
If Punjab govt hadn't taken wrong decision of withdrawing security of Sidhu Moose Wala, then he would've survived. SAD demands probe by a central independent agency in this case: SAD Pres Sukhbir S Badal after meeting with Punjab Gov on murder of Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/jZw48zA22M
— ANI (@ANI) May 30, 2022
पंजाब के राज्यपाल (Punjab Governor) से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने का गलत फैसला नहीं लिया होता, तो वह बच जाते. अकाली दल ने इस मामले में केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें - Sidhu Moosewala Murder: गैंगलैंड बना पंजाब! मूसेवाला के मर्डर के बाद बड़ी गैंगवार होने की आशंका
बता दें कि मूसेवाला की हत्या मामले में पिता बलकौर सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की कथित अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान से हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने का अनुरोध भी किया है.
LIVE TV