पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसा युवक, तीन दिन से था लापता, निकालने में जुटा प्रशासन
Advertisement
trendingNow11729346

पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसा युवक, तीन दिन से था लापता, निकालने में जुटा प्रशासन

Bihar News: बताया जा रहा है कि पिलर से नीचे एक तार लटक रहा है. संभावना जताई जा रही है कि उसी तार के सहारे किशोर ऊपर पहुंचा होगा. 

 

पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसा युवक, तीन दिन से था लापता, निकालने में जुटा प्रशासन

Teenager Trapped: बिहार के रोहतास जिले के नसरीगंज थाना क्षेत्र में नासरीगंज- दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच 12 वर्षीय एक किशोर के फंस गया है. किशोर को सुरक्षित निकालने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. करीब दो फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से किशोर का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है. किशोर की पहचान खिरीआंव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ भोला साह के 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि किशोर अर्ध विक्षिप्त है तथा घर से तीन दिनों से लापता था.

नासरीगंज के थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि दरार में फंसे किशोर को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पिलर में होल कर किशोर को निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो फुट से भी कम चौड़ा दरार होने के कारण हालांकि काफी परेशानी आ रही है.

उन्होंने कहा कि पिलर पर कबूतर अपना बसेरा बनाए हुए हैं, संभावना है कि किशोर कबूतर पकड़ने आया हो, और दरार में गिर गया हो. उन्होंने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है, इससे सिलेंडर और पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे है और किशोर को बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पिलर से नीचे एक तार लटक रहा है. संभावना जताई जा रही है कि उसी तार के सहारे किशोर ऊपर पहुंचा होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर के शरीर के अंग हिले रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद किशोर के पिता कहते हैं कि वह विक्षिप्त है और घर से तीन दिन से लापता है. इसके रोने की आवाज सुनकर गाय चरा रहे लोगों ने उसके फंसे होने की सूचना दी.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

जरूर पढ़ें...

CM ममता ने पीएम मोदी के लिए भेजे खास आम, 12 साल से निभा रहीं हैं परंपरा
16 हजार से ज्यादा मरीजों के दिल का इलाज, उम्र 41 साल...मशहूर डॉ की हार्ट अटैक से मौत 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news