Tejashwi Yadav, Himanta Biswa Sarma News: असम असेंबली में मुस्लिम विधायकों के लिए नमाज ब्रेक खत्म किए जाने से इंडी गठबंधन के नेता बौखला गए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए सीएम हिमंता को 'योगी का चीनी वर्जन' कहकर उनका मजाक उड़ाया है.
Trending Photos
Tejashwi Yadav On Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को योगी आदित्यनाथ का 'चीनी' वर्जन बताए जाने पर बीजेपी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साथा है. पार्टी ने कहा कि इस तरह की औछी टिप्पणी इंडी गठबंधन के नेताओं की नस्लवादी मानसिकता को दर्शाती है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेजस्वी यादव में राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा की मानसिकता समा गई है. पित्रोदा ने भी पूर्वोत्तर भारत के लोगों का मजाक उड़ाया था और अब वही काम तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
'तेजस्वी में समाई पित्रोदा की मानसिकता'
बताते चलें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेजस्वी यादव असम के सीएम @हिमंत बिस्वा को "चीनी" कहते हैं, क्योंकि वह असमिया हैं और पूर्वोत्तर से हैं! यह इंडी गठबंधन की नस्लवादी मानसिकता को दर्शाता है. ऐसा लगता है कि सैम पित्रोदा ने तेजस्वी के दिमाग पर कब्जा कर लिया है. इसीलिए वे इस तरह की नस्लवादी टिप्पणी करते हैं.
Tejashwi Yadav labels Assam CM @himantabiswa as a “Chinese” because he is an Assamese and from the North-East!
This reflects racist mentality of the INDI Alliance & it seems Sam Pitroda has taken over mindspace of Tejaswi when he makes such racist comments
Does Rahul Gandhi ,… pic.twitter.com/U20AfoGhfA
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 31, 2024
'क्या राहुल गांधी इस टिप्पणी को देते हैं समर्थन?'
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर सवाल दागते हुए कहा, 'क्या राहुल गांधी, गौरव गोगोई इसे मुहब्बत की दुकान के रूप में समर्थन देते हैं. क्या वे इस तरह की असंवैधानिक, भारत विरोधी, जातिवादी और घृणित टिप्पणियों के लिए आरजेडी के साथ संबंध खत्म करेंगे?’
बताते चलें कि असम विधानसभा में नमाज का ब्रेक खत्म करने पर तेजस्वी यादव ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को “योगी का चीनी संस्करण” करार देते हुए मजाक उड़ाया था. यही नहीं, तेजस्वी यादव ने उन पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का भी आरोप जड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद अलग-अलग तरीकों से मुसलमानों को परेशान करना है.
मेरे रहते मुसलमानों का कोई नहीं बिगाड़ सकता- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने एक्स पर कहा था, 'असम के सीएम सस्ती लोकप्रियता पाने और योगी का चीनी संस्करण बनने की कोशिश में जानबूझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले काम करते रहते हैं. भाजपा के लोगों ने नफरत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकर्षित करने और समाज को ध्रुवीकृत करने के लिए मुस्लिम भाइयों को आसान निशाना चुन लिया है. देश की आजादी में आरएसएस को छोड़कर सभी धर्मों के लोगों का हाथ है. हमारे मुस्लिम भाइयों ने देश को आजादी दिलाने में कुर्बानी दी है और जब तक हम यहां हैं, कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.'
असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज़ वर्जन” बनने के प्रयास में जानबुझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते है। BJP के लोगों ने नफ़रत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकृष्ट करने एवं समाज में धुर्वीकरण करने के लिए मुसलमान भाइयों को सॉफ्ट टारगेट… pic.twitter.com/tVue9mXoY9
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2024
क्यों शुरू हुआ यह सारा विवाद?
बताते चलें कि असम सरकार ने असेंबली में मुस्लिम विधायकों के लिए पिछले करीब 85 साल से चले आ रहे 2 घंटे का नमाज ब्रेक खत्म कर दिया था. अंग्रेजों के राज में यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला ने 1937 में शुरू की थी. सीएम हिमंत ने पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को हमेशा के लिए हटा दिया गया है. हालांकि इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियम अगले सत्र से शुरू होगा. हिमंत सरकार का यह फैसला कट्टरपंथियों और इंडी गठबंधन के नेताओं को रास नहीं आ रहा है और वे इस पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!