Jammu Kashmir Poonch Accident: मंगलवार की शाम हुए एलओसी के पास पूंछ में हुए हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि इस घटना में कोई भी आतंकी एंगल नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि यह हादसा क्यों हुआ.
Trending Photos
Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार की शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस वक्त हुई जब 6 वाहनों का काफिला नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा की तरफ जा रहा था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से कंट्रोल खोने की वजह से हुआ है.
अफसरों के मुताबिक बचाव टीम ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि घायल फौजियों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,'छह वाहनों के काफिले में शामिल एक गाड़ी पुंछ के नजदीक परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा.' उन्होंने बताया कि घटना में पांच सैनिक मारे गए और लगभग इतने ही जवान जख्मी हुए हैं.
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir | 5 soldiers lost their lives after an army vehicle met with an accident in the Poonch sector.
Rescue operations are ongoing, and the injured personnel are receiving medical care: White Knight Corps
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/OWrRFIOdLK
— ANI (@ANI) December 24, 2024
अधिकारी ने कहा,'जमीनी सूत्रों से पुष्टि के बाद आतंकवादी घटना की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. हमारी चौकी घटनास्थल से लगभग 130 मीटर दूरी पर है और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर मौजूद था.' सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अफसरों ने पांच बहादुर फौजियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
VIDEO | Five soldiers were killed and as many injured when an Army vehicle, earlier today, skidded off the road and rolled down a 300-feet deep gorge in Jammu and Kashmir's Poonch district.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/g0ssZAmJp5
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख जाहिर किया, साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी सैनिकों की मौत पर दुख जाहिर किया. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की. खरगे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वाहन दुर्घटना में हमारे भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से गहरा दुख हुआ है.' उन्होंने आगे लिखा,'हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं. हम राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी वैन के एक्सीडेंट होने से कई जवानों के शहादत की ख़बर बेहद दुखद है।
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने कहा,'मैं शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं.' उन्होंने आगे कहा,'हम सभी शहीद सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमेशा कर्जदार रहेंगे. भावभीनी श्रद्धांजलि.'
(इनपुट-भाषा)