सड़क पर उस जगह मोड़ था जहां... सेना ने खारिज किया आतंकी एंगल, 350 फुट खाई से निकाले 5 जवानों के शव
Advertisement
trendingNow12573488

सड़क पर उस जगह मोड़ था जहां... सेना ने खारिज किया आतंकी एंगल, 350 फुट खाई से निकाले 5 जवानों के शव

Jammu Kashmir Poonch Accident: मंगलवार की शाम हुए एलओसी के पास पूंछ में हुए हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि इस घटना में कोई भी आतंकी एंगल नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि यह हादसा क्यों हुआ.

सड़क पर उस जगह मोड़ था जहां... सेना ने खारिज किया आतंकी एंगल, 350 फुट खाई से निकाले 5 जवानों के शव

Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार की शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस वक्त हुई जब 6 वाहनों का काफिला नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा की तरफ जा रहा था. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से कंट्रोल खोने की वजह से हुआ है. 

कैसे हुआ पूंछ में हादसा?

अफसरों के मुताबिक बचाव टीम ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि घायल फौजियों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,'छह वाहनों के काफिले में शामिल एक गाड़ी पुंछ के नजदीक परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा.' उन्होंने बताया कि घटना में पांच सैनिक मारे गए और लगभग इतने ही जवान जख्मी हुए हैं. 

'नहीं है आतंकवादी कनेक्शन'

अधिकारी ने कहा,'जमीनी सूत्रों से पुष्टि के बाद आतंकवादी घटना की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. हमारी चौकी घटनास्थल से लगभग 130 मीटर दूरी पर है और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर मौजूद था.' सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अफसरों ने पांच बहादुर फौजियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. 

उमर अब्दुल्ला और खरगे ने जताया दुख

घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा दुख जाहिर किया, साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी सैनिकों की मौत पर दुख जाहिर किया. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की. खरगे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वाहन दुर्घटना में हमारे भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से गहरा दुख हुआ है.' उन्होंने आगे लिखा,'हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं. हम राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.' 

राहुल-प्रियंका ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने कहा,'मैं शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं.' उन्होंने आगे कहा,'हम सभी शहीद सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमेशा कर्जदार रहेंगे. भावभीनी श्रद्धांजलि.'

(इनपुट-भाषा)

TAGS

Trending news