UP Nikay Chunav में BJP ने चली ऐसी सियासी चाल, 2024 के चुनाव में होगा बड़ा फायदा
Advertisement
trendingNow11656377

UP Nikay Chunav में BJP ने चली ऐसी सियासी चाल, 2024 के चुनाव में होगा बड़ा फायदा

UP BJP: राजनीतिक जानकारों की मानें तो निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने परिवारवाद से दूरी बनाते हुए किसी सांसद, विधायक या मंत्री के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है.

UP Nikay Chunav में BJP ने चली ऐसी सियासी चाल, 2024 के चुनाव में होगा बड़ा फायदा

UP Politics: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से ठीक पहले हो रहे उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव (UP Nikay Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐसी सियासी चाल चली है, जिसका फायदा अगले साल चुनाव में होगा. बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को टिकट देकर एक बार बड़ा सियासी संदेश देने का काम किया है. इसके साथ ही पार्टी ने कई जनप्रतिनिधियों के परिजनों का टिकट काट कर परिवारवाद के लगने वाले लांछन से तौबा कर लिया है.

बीजेपी ने परिवारवाद से बनाई दूरी

राजनीतिक जानकारों की मानें तो निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने परिवारवाद से दूरी बनाते हुए पहले चरण के दस निगमों के घोषित महापौर प्रत्याशियों में किसी सांसद, विधायक या मंत्री के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है. इसके आलावा सामान्य सीटों पर पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों को उतारकर पिछड़े वोटबैंक को साधे रखने का प्रयास भी किया गया है.

बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दिया टिकट

भाजपा के वरिष्ठ नेता की मानें तो पार्टी ने साधारण कार्यकर्ता के साथ पुराने और जुझारू कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. इसका पूरा श्रेय संगठन मंत्री धर्मपाल को जाता है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मिलकर निकाय चुनाव की सुबुगाहट के पहले उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. हालांकि, अभी पूरे टिकट घोषित नहीं हुए है, लेकिन जितने भी हुए हैं उनमें अधिकतर भाजपा के अपने मूल कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया गया है.

पार्टी ने कई दिग्गज दावेदारों को किया दरकिनार

लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुषमा खर्कवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रयागराज में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा को टिकट न देकर महानगर अध्यक्ष उमेश चंद्र गणेश केसरवानी पर पार्टी ने भरोसा किया है. ऐसे ही मथुरा-वृंदावन में भी दिग्गज दावेदारों को दरकिनार कर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को अवसर दिया गया है. आगरा में पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर और झांसी में पूर्व विधायक बिहारीलाल आर्य को टिकट देकर पार्टी ने एक बड़ा संदेश दिया है.

बीजेपी ने पिछड़ो को भी साधने का किया प्रयास

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के जरिए भाजपा (BJP) ने आधी आबादी के साथ पिछड़ों को साधने का प्रयास किया है, सामाजिक समीकरण साधने के लिए अनारक्षित वर्ग की सीटों पर भी पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी उतारे हैं. प्रसून पांडेय आगे कहते हैं कि मैदान में अभी लड़ाई लड़नी है. विपक्षी दल सपा ने भी मजबूत उमीदवार उतारे हैं उनकी भी रणनीति अच्छी बनी है, जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है. लेकिन, इस चुनाव में जीत चाहे जिसकी हो नतीजे दूरगामी परिणाम तय करेंगे.

यूपी निकाय चुनाव के लिए कब होगी वोटिंग

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) दो चरणों में होंगे और 4 व 11 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं,  13 मई को इस चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी, जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी शामिल हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news