Agra News: आगरा में दो दवा फैक्ट्रियों से 4.5 करोड़ रुपये की नकली दवाएं पकड़ी गईं. भारत, अफगानिस्तान और अफ्रीकी देशों तक सप्लाई का पूरा नेटवर्क फैला रखा था. इन नकली दवाओं को बाजार में 10-11 गुना अधिक दाम पर बेचा जा रहा था.
Trending Photos
Agra News: आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में दो दवा फैक्ट्रियों से 4.5 करोड़ रुपये की नकली दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि जीजा-साले की जोड़ी अश्वनी गुप्ता और सौरभ ने नकली दवाओं का नेटवर्क फैला रखा था, जो न केवल भारत में बल्कि अफगानिस्तान और अफ्रीकी देशों तक सक्रिय था.
जीजा-साले की मिलीभगत
जांच के दौरान पता चला कि दवा माफिया अश्वनी गुप्ता और उसके साले सौरभ ने इस कारोबार को योजनाबद्ध तरीके से स्थापित किया. पुलिस के अनुसार, सौरभ पहले एक फैक्ट्री में काम करता था जो पशुओं की दवाएं बनाती थी. उसी अनुभव के आधार पर सौरभ ने अपने जीजा अश्वनी के साथ मिलकर दवा फैक्ट्रियां खोलीं, जिनमें नकली दवाओं का उत्पादन किया जाता था. ये लोग इन नकली दवाओं को बाजार में 10 गुना अधिक कीमत पर बेचते थे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा था कारोबार
न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन दवाओं की तस्करी की जाती थी. जांच में पाया गया कि इन्होंने कुँच आक्जल प्लस जैसी नकली दवाओं को अफगानिस्तान और अफ्रीकी देशों में भेजा था, जिनका उपयोग जानवरों में पेट के कीड़े मारने के लिए होता है. ड्रग विभाग के अधिकारियों ने अश्वनी की फैक्ट्री से 25 प्रकार की दवाओं के नमूने लिए, वहीं सौरभ की फैक्ट्री से 24 तरह की दवाओं के सैंपल एकत्र किए गए हैं.
दवाओं का किया जा रहा है परीक्षण
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन फैक्ट्रियों से करीब 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं बरामद की गई हैं. ड्रग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दवाओं की गुणवत्ता और संरचना का परीक्षण किया जा रहा है. नमूनों के परीक्षण के बाद यह पुष्टि की जाएगी कि ये दवाएं किस प्रकार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं. पुलिस और ड्रग विभाग के इस संयुक्त अभियान से आगरा में नकली दवा नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है. अश्वनी गुप्ता और सौरभ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Agra News:आगरा में 10 हजार की आबादी वाले इलाके में कोई भी कुंआरे से लड़की ब्याहने को तैयार नहीं, जहरीला पानी बना कहर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !