Saharanpur News: सहारनपुर में एक नागिन का युवक का पीछा कर डसने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. नागिन से पीछा छुड़ाने के लिए युवक के परिजनों ने सपेरे को बुलाया. लेकिन नागिन ने उसे भी काट लिया और भाग गई.
Trending Photos
Saharanpur News: सहारनपुर जिले के एक गांव में एक नागिन का युवक का पीछा कर कथित तौर पर डसने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नागिन से पीछा छुड़ाने के लिए युवक के परिजनों ने सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने जब नागिन को पकड़ तो लिया लेकिन साथ ले जाते समय नागिन ने सपेरे को भी डस लिया और खेत में गायब हो गई. नागिन की तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि बीते कुछ दिनों में युवक को चार बार नागिन डस चुकी है.
चार बार युवक को डसा
मामला सहरानपुर के बड़गांव इलाके का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां के चिराऊ गांव के रहने वाले एक युवक का नागिन पीछा कर रही है. बीते कुछ दिनों में नागिन कथित तौर पर चार बार युवक को डस चुकी है. नागिन को पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने नागिन को पकड़ तो लिया लेकिन जब इसे वह गांव से बाहर ले जा रहा था तब नागिन ने सपेरे को डस लिया और वहां से झाड़ियों में गायब हो गई.
चर्चा बना मामला
बताया जा रहा है कि नागिन के डसने के बाद युवक और सपेरे का इलाज कराया गया और घर आ गए. लेकिन जब युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया तो वह नागिन फिर वहां आ पहुंची और युवक को डस लिया. इसके बाद परिजन दोबारा उसको अस्पताल लेकर पहुंचे. नागिन के युवक को डसने के चलते परिजन डरे हुए हैं. वहीं घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सांप के कई मामले आ चुके
इससे पहले हापुड़ के सदरपुर गांव में सांप निकलने की घटनाएं सामने आई थीं. जहां सांप के डसने से तीन की मौत हो गई. दहशत इतनी बढ़ गई कि लोग गांव छोड़ने पर भी मजबूर हो गए थे. सांप के डर से लोग एकसाथ चारपाई लगाकर सोने लगे. वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरों की मदद ली थी और गांव में डेरा डाला था. कहा गया कि सांप रात को डसता और रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता.
फतेहपुर के युवक का फर्जी निकला दावा
वहीं फतेहपुर जिले में युवक 7 बार सांप के काटने की बात कह रहा था. जो जांच में फर्जी पाया गया. पड़ताल में पता चला कि युवक को सांप ने केवल एक बार ही काटा था. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को स्नेक फोबिया का शिकार बताया. जिसकी वजह से वह सात बार सांप के काटने की बात कह रहा था.
यह भी पढें - इस कुत्ते की तो निकल पड़ी, 12 लाख में नोएडा से पहुंचा कनाडा, अब मौजमस्ती से कटेगी जिंदगी
यह भी पढें - चूहा-बिल्ली, तोता-भेड़िया, यूपी के इस गांव में लोगों के अजीबोगरीब नाम