Prayagraj Hindi News: साइबर ठगों ने मंत्री के अकाउंटेंट से करोड़ों रुपये की ठगी कर लिया. ठगों ने बेटे के नाम से फर्जी कॉल कर एकाउंटेंट से तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की बात कहा. मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
Trending Photos
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से साइबर ठगों ने 2 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी की. यह घटना तब घटी जब ठगों ने नंदी के बेटे के नाम पर फर्जी कॉल कर अकाउंटेंट रितेश से संपर्क किया. ठगों ने रितेश को बिजनेस मीटिंग में होने का बहाना बनाते हुए पैसे की तुरंत जरूरत बताई और फौरन पैसे ट्रांसफर करने को कहा. रितेश ने बिना किसी संदेह के ठगों के बताए नंबर पर रकम भेज दी.
बाद में, जब इस बात की जानकारी की गई, तो यह खुलासा हुआ कि नंदी के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने यह धोखाधड़ी की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अकाउंटेंट ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस ठगी में शामिल साइबर अपराधियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा.
इसे भी पढे़: Pratapgarh News: शादी से पहले लड़खड़ाए दूल्हे के कदम, प्रतापगढ़ में सात फेरे से पहले टूट गया सपना
इसे भी पढे़: कौन हैं डीएम रविंद्र कुमार, प्रयागराज के आंदोलित छात्रों को मना रहे, मां के कहने पर क्रिकेटर की राह छोड़ बने कलेक्टर