मौनी अमावस्या पर बदलेगी प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था, टिकट ही बताएगा ट्रेन-प्लेटफॉर्म और कोच का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613601

मौनी अमावस्या पर बदलेगी प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था, टिकट ही बताएगा ट्रेन-प्लेटफॉर्म और कोच का हाल

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर दर्शन और स्नान के लिए आएंगे.  इस स्नान पर्व पर भीड़ बहुत ज्यादा होगी होगी.  ऐसे में प्रयागराज आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रुकने, ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप भी जाने वाले हैं कुंभ तो पढ़िए काम की खबर

Mahakumbh 2025

Mauni Amavasya 2025 Kumbh Mela: मौनी अमावस्या 2025 पर कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे के द्वारा प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों पर कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है. ऐसा मौनी अमावस्या पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है.  यात्रियों के टिकट का रंग उनके रहने की दिशा और प्लेटफॉर्म से मेल खाएगा, जिससे उनका आना जाना आसान हो जाएगा.  रैपिड एक्शन और क्विक रिस्पांस टीमें आपात स्थिति को हैंडल करेंगी. जहां पर यात्री ठहरे होंगे वहां पर खानपान,  चिकित्सा, पूछताछ और पेयजल जैसी सुविधाएं होंगी.

महाकुंभ यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
महाकुंभ में पहली बार यात्रियों को सभी प्रमुख स्नान पर्वों और अन्य महत्वपूर्ण दिनों पर रंगीन जनरल टिकट दिए जाएंगे. इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रुकने और ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.  

टिकट से मिलेगी सारी जानकारी
जनरल टिकट ही उनकी यात्रा, ट्रेन, प्लेटफार्म, आश्रय स्थल के बारे में बताएगा.यानी यात्रियों की टिकट का रंग ही सब कुछ बता देगा, कि उनको ट्रेन कहां से मिलेगी, कहां पर उनको रुकना है आदि-आदि.

प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशन पर कलर कोडिंग की व्यवस्था
यात्री के ठहरने की जगह, टिकट सब कुछ एक रंग में रंगे हुए मिलेंगे.  प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशन पर कलर कोडिंग की व्यवस्था होगी.  जिस रंग का टिकट होगा उस रंग के लिए एक दिशा तय होगी, जैसा टिकट का रंग होगा वैसा ही उनका ठिकाना होगा और  प्लेटफार्म भी उसी अनुसार तय हो जाएगा.

कहां लागू होगी व्यवस्था?
ये व्यवस्था प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन पर लागू होगी.  चार रंग यथा लाल, नीले, पीला, हरा रंग के चार यात्री आश्रय बनाए गए हैं.  जिस रंग का टिकट होगा, उसी रंग के आश्रय स्थल में यात्रियों को जाना होगा.  कलर कोडिंग की व्यवस्था मुख्य स्नान पर्व पर दो दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक रहेगी. 

कहां से मिलेगी एंट्री?
महाकुंभ में टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी. प्रयागराज जंक्शन पर आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गेट संख्या पांच से प्रवेश मिलेगा.  यात्री जहां भी ठहरे होंगे वहीं पर रेलकर्मी मोबाइल टिकटिंग मशीन से उन्हें टिकट उपलब्ध करा देंगे.  इसके अलावा यूटीएस मोबाइल एप से भी टिकट आसानी से लिया जा सकेगा।.

 क्विक रिस्पांस टीम
प्रयागराज जंक्शन पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम, क्विक रिस्पांस टीम और फायर फाइटिंग टीम तैनात कर दी गई है. सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या -तीन के पास और शहर की तरफ में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के पास यह टीम हर समय स्थिति को देख रही है.  रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के अलग-अलग  विभागों के 20 कर्मचारी 24 घंटे सक्रिय रहेंगे.

प्रयागराज से कुछ घंटे की दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, संगम स्नान के बाद जरूर देखने जाएं जन्नत जैसे नजारे
 

 

Trending news