Kumbh Mela 2025: इन दिनों प्रयागराज का नजारा स्वर्ग जैसा दिख रहा है. महाकुंभ पूरी तरह से दिव्य और भव्य नजर आ रहा है. आईए देखते हैं तस्वीरों में कैसा दिख रहा है प्रयागराज.
प्रयाराज को इस तरह से सजाया गया है मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. अलग-अलग रंगों के लाइटों से गली से लेकर सड़क तक चौराहों से लेकर पुल तक सभी को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
महाकुम्भ 2025 में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग राज्यों की परंपरा के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. इस स्टॉल में श्रद्धालु छत्तीसगढ़ और गुजरात की समृद्ध संस्कृति और परंपरा से परिचित हो रहे हैं.
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 'कुम्भ सहायक चैटबॉट' उनका डिजिटल साथी बन रहा है. चैटबॉट के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजा स्थलों की जानकारी, धार्मिक कथाओं और अनुष्ठानों का विवरण एवं साधु-संतों और प्रवचनों की समय-सारणी जैसी आवश्यक जानकारी विभिन्न भाषाओं में मिल रही है. अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो अपने फोन से +91-8887847135 नंबर पर "नमस्ते" भेजें.
‘महाकुम्भ-2025’ के वृहद आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज को भव्य रूप प्रदान किया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालु, तीर्थयात्री, कल्पवासी, साधु-संत एवं पर्यटक प्रयागनगरी के आध्यात्मिक गौरव एवं वैभव की अनुभूति कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस श्रद्धा के साथ पिछले एक सप्ताह के अंदर सवा नौ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आकर पवित्र स्नान का आनंद लिया है वह अविस्मरणीय व अकल्पनीय है.
महाकुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 144 साल में एक बार होने वाला यह आयोजन खगोलीय संयोगों से चिह्नित होता है. वास्तव में एक अनूठा और पवित्र अनुभव!
वहीं नमामी गंगे की ओर से ट्वीट कर लिखा गया है- तेरे अंक में शंख से हैं हम, तेरी गति में पंख से हैं हम. तेरे मध्य में खोकर गंगा, मनमौजी रंक से हैं हम.
ट्रेन्डिंग फोटोज़