ऑटो एक्सपो 2025 में यामाहा की Lander 250 ABS को शोकेस किया गया. यह ऑफ-रोडर बाइक है, जिसमें ऑफ-रोड बेस्ड हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लॉन्ग-ट्रेल सस्पेंशन, 245 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े वायर-स्पोक व्हील, हाई-सेट एग्जॉस्ट और मिनिमल बॉडीवर्क किया गया है. इसमें 249 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
यामाहा के Tenere 700 में R7 जैसा ही 689सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इस बाइक में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूत अंडरपिनिंग, लंबा स्टांस, और अन्य ऑफ-रोड हार्डवेयर से लैस किया गया है. Tenere 700 में डुअल फ्यूल टैंक दिया गया है.
यामाहा ने इस बार के ऑटो एक्सपो में R7 को शोकेस किया, जिसके बाद से इसके जल्द लांच होने की संभावना जताई जा रही है. इस बाइक में 689सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इस एक्सपो में यामाहा ने अपनी नई MT-09 SP को भी शोकेस किया. इस बाइक में 890 सीसी का पावरफुल लिक्विड-कूल्ड ट्रिपल-सिलेंडर क्रॉसप्लेन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसे कई अलग-अलग रंगों में भी पेश किया है, जिसकी वजह से लोगों में इस बाइक को लेकर काफी उत्साह है. इसकी कीमत 13 लाख रुपये के करीब होने की संभावना जताई जा रही है.
Yamaha ने इस एक्सपो में YZF-R1M MotoGP मोटरसाइकिलों को भी लोगों के सामने पेश किया. इसके अलावा 300 सीसी की R3 और MT-03 बाइक के साथ-साथ 150 सीसी की R15 और MT-15 को भी यामाहा ने अपने पवेलियन में एड किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़