Advertisement
trendingPhotos2613247
photoDetails1hindi

नहीं हटेंगी किसी की निगाहें, रिपब्लिक डे पर ये लुक पर्सनैलिटी में लगा देंगे चार चांद

गणतंत्र दिवन का दिन हमारे देश के लिए गर्व का प्रतीक है. बचपन में इस दिन को हम अपने स्कूल में मनाते थे. लेकिन ऑफिस और परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ हम इस दिन को भूल ही गए हैं. इसलिए इस दिन खुद को स्टाइलिश लुक देकर आप इसे यादगार और खास बना सकते हैं. 

इंडियन स्टाइल विद ट्रेंडी लुक

1/6
इंडियन स्टाइल विद ट्रेंडी लुक
रिलब्किल डे के ट्विस्ट के साथ स्टाइलिश और एलीगेंट दिखने के लिए आप इंडियन स्टाइल को ट्रेंडी लुक दे सकते हैं. इस खबर में हम आपको गणतंत्र दिवस के लिए कुछ स्टाइलिश लुक्स के बारे में बताएंगे, जो आपको इस दिन सबसे अलग और अट्रैक्टिव बना सकता है. 

ट्रेडिशनल साड़ी

2/6
ट्रेडिशनल साड़ी
साड़ी एक एवरग्रीन, क्लासिक और परंपरागत ऑप्शन है. रिपब्लिक डे के मौके पर आप इसे पहन सकते हैं. क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए आप कोई लाइट रंग जैसे सफेद, क्रीम या बेज रंग की साड़ी पहन सकते हैं. कॉन्ट्रास्ट देने के लिए आप इसे ब्लैक या सफेद रंग के ब्लाउज के साथ पेयर करें

चिकनकारी कुर्ता

3/6
चिकनकारी कुर्ता
सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप चिकनकारी कुर्ता पहन सकती हैं. चिकनकारी कुर्ते हमेशा खूबसूरत एलिगेंट लुक देते हैं. इसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप सफेद, काला, हरा या लाल रंग का कुर्ता पहने. कुर्ते के साथ Oxidized Earrings और काली बिंदी को पेयर कर सकते हैं. 

अनारकली सूट

4/6
अनारकली सूट
साड़ी की तरह अनारकली सूट भी गणतंत्र दिवस के लिए एवरग्रीन है. आप लाइट वाइट कलर का अनारकली सूट, बड़े इयररिंग और बिंदी के साथ पहन सकती हैं. 

साड़ी विद ए मॉडर्न ट्विस्ट

5/6
साड़ी विद ए मॉडर्न ट्विस्ट
अगर आप खुद को थोड़ा हट के स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहन सकती हैं. इसे रिपब्लिक डे वाइब देने के लिए आप सफेद, हरा और नारंगी रंग का इस्तेमाल करें. मॉर्डन ट्विस्ट के लिए आप शरारा साड़ी या धोती साड़ी का ऑपशन जरूर देखें. आप इयररिंग और बिंदी के साथ साड़ी को स्टाइल करें. 

ब्लेजर विद फ्लोरल प्रिंट्स

6/6
ब्लेजर विद फ्लोरल प्रिंट्स
अगर आप गणतंत्र दिवस लुक को स्टाइल के साथ रंग-बिरंगे तरीके से पेश करना चाहती हैं. तो आप अपने लुक को फ्लोरल प्रिट्स के साथ ब्लेजर को पेयर कर सकते हैं. आप इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए क्लासिक ब्रोच और स्मार्ट बूट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़