Top Trending Film On OTT: ऐसी कई फिल्मे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाने के साथ-साथ शानदार कमाई की और उसके बाद उन फिल्मों ने ओटीटी पर भी जमकर बवाल काटती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब ये फिल्म पिछले 7 महीने से ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है. क्या आपने ये फिल्म देखी है?
साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उनमें से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने ओटीटी पर तहलका मचा रखा है. ये फिल्म पिछले 7 महीने से ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है. थिएटर से हटने के बाद भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ. अब लोग इसे ओटीटी पर खूब देख रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसको दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. ओटीटी यूजर्स इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो भी पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी काफी पसंद की जा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म ने अपने बजट से दोगुना कमाई की थी. फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों ने दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी थी. ये एक शानदार एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. हम यहां मलयालम फिल्म 'आवेशम' की बात कर रहे हैं.
'आवेशम' एक शानदार मलयालम फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. ये फिल्म पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. फिल्म के लीड रोल में फहद फाजिल नजर आ रहे हैं, जिन्होंने दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इसमें शानदार एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी का मजेदार तड़का देखने को मिलता है. रिलीज के बाद ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई और अब पिछले 7 महीने से ओटीटी पर छाई हुई है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दोगुना कमाई की थी. जिससे मेकर्स को भी खूब फायदा हुआ था. फिल्म का बजट 50 करोड़ था, जिसने 100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कहानी बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स की है. कॉलेज में इनका सीनियर्स से झगड़ा हो जाता है, जिनसे तंग आकर ये तीनों बदला लेने का प्लान बनाते हैं और इसके लिए वो लोकल गैंगस्टर रंगा (फहद फाजिल) के पास मदद मांगने पहुंचते हैं.
यहीं से उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है, जो सब कुछ बदलकर रख देता है. ये फिल्म पिछले साल जून 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और तब से लेकर अभी तक फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट से हटने का नाम नहीं ले रही है. IMDb पर भी इस फिल्म को 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली हुई है. इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार है, जिसको एक बार देखने के बाद इसको बार-बार देखने का मन करता है. ये फिल्म आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़