Milkipur ByPolls 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है.
Trending Photos
UP ByPolls 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ताधारी दल बीजेपी लोकसभा चुनाव का बदला लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख सियासी दल समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सपा की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफीसर सपा के वोटर्स को मतदाता पर्ची नहीं दे रहे है.
रिटर्निंग ऑफीसर पर गंभीर आरोप
सपा की ओर से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में यह आरोप लगाया गया कि सत्ताधारी दल के प्रभाव में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है. पार्टी ने कहा कि यादव, मुस्लिम और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नहीं बांटी जा रही है, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर खतरा मंडरा रहा है. मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य वाले क्षेत्र में स्थित पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने के लिए बीएलओ को मात्र 20 प्रतिशत मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे चुनाव व वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो रहा है,निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है.
क्या है सपा की मांग
सपा ने मांग की है कि "मिल्कीपुर विधान समा उप-चुनाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराये जाने की शिकायत को संज्ञान में लेकर रिटर्निग आफीसर के विरुद्ध कार्यवाही की जाए. इसके अलावा सपा ने 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर सपा को तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. सपा ने कहा कि जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके.
5 फरवरी को होगा मिल्कीपुर उपचुनाव
मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होना है। जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.