नए साल में रामलला दर्शन का समय बढ़ेगा, लाखों रामभक्तों को नहीं होगी परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574375

नए साल में रामलला दर्शन का समय बढ़ेगा, लाखों रामभक्तों को नहीं होगी परेशानी

Ayodhya Ram Lalla Darshan: एक जनवरी से श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन करने के लिए समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा. यह निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नए वर्ष के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया है. 

Ayodhya News

Ram Lalla Darshan: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी 2024 से राम मंदिर में दर्शन करने का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह कदम 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने की तैयारी
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आएंगे. इसके लिए ट्रस्ट ने व्यापक तैयारी की है. 
श्रद्धालु जन्मभूमि पथ से सात पंक्तियों में यात्री सुविधा केंद्र पहुंचेंगे.
सुरक्षा जांच के बाद चार लाइनों में मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा.
दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी दिया जाएगा.

दर्शन के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र पर मोबाइल, बैग और अन्य सामान रखने की सुविधा उपलब्ध है. यहां 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए बड़ा हॉल तैयार किया गया है. दर्शन के दौरान श्रद्धालु 45 मिनट में प्रवेश, दर्शन और निकास प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

दर्शन का समय बढ़ाने पर विचार
नए वर्ष और प्रतिष्ठा उत्सव के मद्देनजर रामलला के दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा. इससे श्रद्धालु अधिक समय तक दर्शन का लाभ उठा सकेंगे.

प्रसाद वितरण और सुरक्षा के इंतजाम
मंदिर से बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.ट्रस्ट ने दावा किया है कि तीन लाख श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के सुगमता से दर्शन कराया जाएगा. रामलला का भव्य दर्शन और मंदिर का दिव्य अनुभव श्रद्धालुओं को अनूठी अनुभूति प्रदान करेगा. 

इसे भी पढे़ं: Ram Mandir Photos: तीन मंजिला राम मंदिर में लगेंगी कई ऑटोमैटिक लिफ्ट, खटाखट होंगे रामलला समेत 18 मंदिरों के दर्शन

Ayodhya News: क्या वापस ली जाएगी अयोध्या मस्जिद की जमीन? धन्नीपुरा की जमीन पर धेला भर भी निर्माण नहीं

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

Trending news