Azamgarh News: आजमगढ़ में गरजा बाबा का बुलडोजर, प्रशासन के आगे अवैध कब्जेदारों की एक न चली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2577207

Azamgarh News: आजमगढ़ में गरजा बाबा का बुलडोजर, प्रशासन के आगे अवैध कब्जेदारों की एक न चली

Azamgarh Hindi News: आजमगढ़ में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के लिए चेतावनी दी थी. 

Azamgarh News

Azamgarh News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: यूपी के आजमगढ़ में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. शहर के लाल डिग्गी बंधे पर फुटपाथ और सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए दुकानदारों और लोगों के अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया.

नगर पालिका प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी कि वे खुद अपना कब्जा हटा लें, लेकिन कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमण जारी रहा. इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की.

एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता और पुलिस बल की मौजूदगी में लाल डिग्गी बंधे पर एक परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर बनाया गया अवैध घर तोड़ा गया. इसके अलावा, सिविल लाइंस क्षेत्र में भी फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया.

प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाना है. एडीएम ने बताया कि यातायात को सुचारू बनाने के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है. दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपनी दुकानों तक ही सीमित रहें ताकि लोगों को परेशानी न हो.

इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा और कई लोगों ने तुरंत अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया. प्रशासन ने साफ किया है कि शहर में यातायात और अवैध कब्जों को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे. 

इसे भी पढे़ं:  कौन हैं IAS मनीष चौहान, न्यू ईयर के पहले मिला प्रमोशन, सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर रहे

 

 उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Newsऔर Azamgarh Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

Trending news