PM Modi Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. फिर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. जानें पल-पल की अपडेट
Trending Photos
PM Modi Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे महाकुंभ मेले में पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. मां गंगा की पूजा-अर्चना की और फिर लौट गए. 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ था और यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है. कुंभ मेले में दुनियाभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. संगम में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh Live: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
आज महाकुंभ में स्नान लगाने वाले कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक और वहीं श्रद्धालुओं की संख्या 57.68 लाख रही. जो मिलाकर 67.68 पहुच गई, जो अब तक 38.97 करोड़ संख्या हो गई है.
Mahakumbh 2025 Live: सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात
प्रयागराज: महाकुंभ दौरे के दौरान बुधवार को सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पूजा पाल, जो चायल विधानसभा से सपा के टिकट पर विधायक हैं, बीजेपी विधायकों के साथ पीएम मोदी से मिली.
Mahakumbh 2025 Live: कुंभ में लाल साड़ी में काजोल की बहन की तस्वीरों पर भड़के लोग
इस बार का महाकुंभ में अजीबोगरीब और अनोखी कहानियां सामने आई है. जहां पर सोशल मीडिया पर IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक, कई चर्चित मुद्दों पर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स का ध्यान रहा है. इसी बीच बॉलीवुड स्टार तनीषा मुखर्जी की उपस्थिति से चर्चा में आ गया है. जो कि अजय देवगन की साली और काजोल की बहन हैं. पढे़ं पूरी खबर...
Mahakumbh Live: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पिता संग पहुंचीं साइना नेहवाल
भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचीं. उन्होंने इस आयोजन को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव बताते हुए खुद को सौभाग्यशाली महसूस किया. उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने अधिक लोगों से इस महायोजन में शामिल होने की अपील की.
Mahakumbh Live: PM मोदी के दौरे को लेकर आनंद अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर ने क्या कहा?
प्रयागराज: पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे पर आनंद अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद महाराज ने कि महाकुंभ हमेशा से सनातन धर्म का प्रतीक रहा है. पीएम मोदी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और संतों का आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने देश को संकेत दिया कि वह सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
#WATCH | Prayagraj | On PM Modi's #MahaKumbh2025 visit, Anand Akhada Acharya Mandleswar Balkanand ji Maharaj says, "Mahakumbh has always been the symbol of Sanatan Dharma. PM Modi took a holy dip in the Sangam and took the blessings of saints...PM Modi sent a signal to the nation… pic.twitter.com/9HahPv8lWR
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Mahakumbh Live: कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान
IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2019 अर्धकुंभ में दोनों अधिकारियों ने विजय किरण के साथ मिलकर आयोजन सफल कराया था. आशीष गोयल तब इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ के प्रभारी थे, जबकि भानु डीएम और प्राधिकरण के VC थे. पढे़ं पूरी खबर...
Mahakumbh Live: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पीएम को लेकर क्या कहा?
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आज, हमने पीएम को यहां पवित्र स्नान करते देखा. यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश था.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Ravindra Puri says, "Today, we saw the PM take a holy dip here. It was a message to the whole world." pic.twitter.com/ygVDtgqxMx
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Mahakumbh LIVE updates: सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी महाकुंभ में देंगी प्रस्तुति
महाकुंभ में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत फिर से सात फरवरी से होगी. 7 फरवरी को डोना गांगुली अपनी प्रस्तुति देंगी, वो सौरव गांगुली की पत्नी हैं. 8 फरवरी को कविता कृष्णमूर्ति और 9 फरवरी को सुरेश वाडेकर सुरों से समा बांधेंगे. सोनल मान सिंह और हरिहरन 10 फरवरी को प्रस्तुति देंगी. गंगा पंडाल में ये मुख्य आयोजन देश की 'संस्कृतियों का संगम' के तहत चलेगा. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान के कारण 11 से 13 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.
Kumbh Snan LIVE updates: महाकुंभ स्नान का लेटेस्ट अपडेट
Kalpwasis: over 10 lakhs
Pilgrims visited: 53.12 lakhs
Total snan today until now: over 63.12 lakhs
Total snan till 04/02/2025
More than 38.29 crore
Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ में दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी बांटी
महाकुंभ मेला क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर बड़े स्तर पर गरीबों, जरूरतमंदों और दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी समेत हाई क्वॉलिटी आर्टिफिशियल लिंब्स मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है. संगम में पवित्र डुबकी लगाने, भोजन और आवास की उचित व्यवस्था भी महाकुंभ में दी जा रही है. सेक्टर 18 में स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर के सामने नारायण सेवा संस्थान का यह शिविर लगा है. संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अब तक संस्थान दिव्यांगों को करीब 50 ट्राई साइकिल, 150 से ज्यादा आर्टिफीशियल लिंब्स बांट चुका है.
Mahakumbh 2025 Live: क्या महाकुंभ में भगदड़ के पीछे कच्छा बनियान गैंग और यूट्यूबर !
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने आशंका जताया है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के पीछे कच्छा बलियान गैंग और यूट्यूबर गैंग हो सकता है. ऐसा उन्हें कुछ माताओं और बहनों ने बताया था. इसकी जांच अवश्य की जानी चाहिये.
Kumbh Mela LIVe updates: वाल्मीकि संत भी CM योगी के मुरीद
प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ का एकता के महाकुंभ का संकल्प साकार होते दिख रहा है. वाल्मीकि संतों ने भव्य महाकुंभ के लिए योगी सरकार को श्रेय दिया है. वाल्मीकि समाज विश्वभर में सनातन संस्कृति का संदेश फैला रहा है. इटली, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा में वाल्मीकि आश्रम बन रहे हैं. 12 साल से इटली में रामायण और वाल्मीकि पर रिसर्च किया जा रहा है.
Kumbh LIVE updates: दोपहर 2 बजे तक 59.24 लाख से ज्यादा ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने आज दोपहर दो बजे तक 59.24 लाख से ज्यादा ने डुबकी लगाई है. अब तक 38.29 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.
PM Modi LIVE updates: पीएम मोदी को मिला मां गंगा का आशीर्वाद
पीएम मोदी ने संगम में स्नान की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। यही नहीं पीएम मोदी ने ये भी बताया कि उन्होंने मां गंगा से सभी देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की भी कामना की. बुधवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के साथ ही संगम आरती भी की.
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
PM Modi Mahakumbh 2025 Live updates: पीएम मोदी ने नाव से संगम का देखा विहंगम नजारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नाव पर बैठकर संगम का विहंगम नजारा लिया. वो महाकुंभ स्नान के पहले आधे घंटे तक बोट पर सीएम के साथ प्रयागराज रहे. साथ ही कुंभ मेला के घाटों पर खड़े लोगों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे.
PM Modi Live updates: पीएम मोदी ने गंगा में 11 बार लगाई डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ स्नान के दौरान 11 बार डुबकी लगाई. साथ ही करीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना की. उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती भी की.
Kumbh LIVE updates: मिल्कीपुर उपचुनाव खत्म होते ही यूपी कैबिनेट की बैठक
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. कैबिनेट बैठक में आज एक्साइज पॉलिसी समेत कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर. नई आबकारी नीति के बाद उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो सकती है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम में प्रधानमंत्री मोदी ने लगाई डुबकी
संगम में प्रधानमंत्री मोदी ने लगाई डुबकी
संगम में पवित्र स्नान, मां गंगा की आराधना
आस्था की भक्ति, महाकुंभ में डुबकी #PMModi #PrayagrajMahakumbh @narendramodi @zeeramesh @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/bGnfX0Rdhc— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: साइना नेहवाल पहुंची संगम
ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल प्रयागराज पहुंच गई हैं. महाकुंभ में उन्होंने कहा कि मैं त्रिवेणी संगम पर आई हूं और महाकुंभ बहुत बड़ा त्योहार है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला. मुझे खुशी है कि सभी एकजुट हुए और दिखाया कि हम कितने मजबूत हो सकते हैं. मैं अपने पिता के साथ आई हूं. दुनिया में इसके समान कोई दूसरा आध्यात्मिक त्योहार नहीं है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी का महायज्ञ
महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी का महायज्ञ
बोट से मेले का निरीक्षण कर रहे पीएम
PM को देखने के लिए संगम किनारे श्रद्धालुओं की भीड़
पीएम मोदी संग सीएम योगी मौजूद #MahaKumbh2025 #PMModi #Mahayagya #PMModiInPrayagraj #SangamVisit #CMYogi @narendramodi… pic.twitter.com/OPbnVajLcA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी संग प्रधानमंत्री कर रहे महाकुंभ का निरीक्षण
प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी
संगम में लगाएंगे डुबकी
सीएम योगी संग प्रधानमंत्री कर रहे महाकुंभ का निरिक्षण#zeeupuk #upnews #MahaKumbhMela2025 @narendramodi @zeeramesh @Kundan_Jamaiyar @shukladeepali15 pic.twitter.com/UX12L10lUp— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे पीएम मोदी
संगम में डुबकी लगाने के बाद करेंगे पूजा#PMModi #PrayagrajMahakumbh @shukladeepali15 @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/ou0hHaWiUh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महर्षि योगी की पुण्यतिथि
महर्षि महेश योगी की पुण्यतिथि पर आज गंगा पूजन और 1008 दीपदान किया जाएगा. महर्षि योगी के शिष्य ब्रह्मचारी गिरीश के मुताबिक, उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप वैदिक पंडितों के साथ गंगा मइया का पूजन व दीपदान कराया जाएगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग पर FIR
महाकुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान
सुल्तान बेग का वीडियो हुआ था वायरल
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया पोस्ट
प्रयागराज महाकुंभ दौरे पर आज पीएम मोदी है. यहां संगम में डुबकी लगाने के बाद पूजा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री का प्रयागराज में स्वागत है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: मोदी...महाकुंभ और दिल्ली वोटिंग
मोदी...महाकुंभ और दिल्ली वोटिंग
महाकुंभ से मिल्कीपुर साधेंगे मोदी
आज मोदी की डुबकी..क्यों चिढ़े विरोधी ? #MahaKumbh2025 #PMModi #MahakumbhVisit #MilkypurVisit #PMModiDip #ModiInPrayagraj @pramodtiwari700 @proframgopalya1 @priyankac19 @shukladeepali15 pic.twitter.com/pIAD8KS41d— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ
महाकुंभ की व्यवस्था की तारीफ
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की तारीफ
विपक्ष पर संतों ने साधा निशाना #ZeeUPUK #Prayagraj @anchalkadyan07 pic.twitter.com/vxDrEGpdUG— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम के दौरे से श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
पीएम मोदी के दौरे से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. पीएम बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और वहां से अरैल पहुंचेंगे. वहां से नाव से मेला क्षेत्र में आएंगे. मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा. अन्य किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: नेत्र कुंभ के शिविर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन भी देखेंगे. साथ ही पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. महाकुंभ के दौरान किए गए कामों को देखेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: निरंजनी और महानिर्वाणी में नई सरकार?
तीसरे अमृत स्नान के बाद अब निरंजनी और महानिर्वाणी अखाड़े में नई सरकार चुनने की कवायद तेज हो गई है. सात फरवरी को दोनों अखाड़ों में अष्टकौशल के श्री महंतों के नामों की घोषणा होगा. इसके लिए अखाड़ों की सभी मड़ियों में श्री महंत के नाम तय हो रहे हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए पीएम अपने निवास से रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निवास से प्रयागराज के लिए निकल गए हैं. आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 77 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई थी संगम में डुबकी
महाकुंभ में 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई थी. इसमें कई देशों के राजयिकों के साथ ही उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए. उन 77 देशों रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिक शामिल हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम के कार्यक्रम की क्या है तैयारी?
पीएम मोदी के दौरे को लेकर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने जरुरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पांच मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. पीएम मोदी संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है. उनके कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया है. मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच हो रही है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे का शिकार
कौशांबी में बागपत से प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ चौराहा के पास नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची. तभी बस के ड्राइवर को नींद आ गयी. इससे बस अनियंत्रित हो कर आगे चल रही अज्ञात ट्रक से टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 37 करोड़ से ज्यादा भक्त लगा चुके हैं संगम में डुबकी
महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 54 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 13 जनवरी से अब तक कुल मिलाकर 37.50 करोड़ से ज्यादा भक्त स्नान कर चुके हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 6 साल बाद आज संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 6 साल बाद आज संगम में डुबकी लगाने वाले हैं. 2019 के कुंभ में पीएम ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु निकालेंगे यात्रा
महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु शोभा यात्रा निकालने वाले हैं. 6 फरवरी को बौद्ध भिक्षु संगम स्नान करेंगे. बताया जा रहा है कि हिंसा नहीं अहिंसा, छुआछूत नहीं समानता समता, प्रदूषण नहीं पर्यावरण, सभी धर्मो में भाई चारा, इन्हीं विचारों को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का आगमन महाकुंभ में हुआ है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज में तकरीबन दो घंटे तक रहेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी का आज प्रयागराज दौरा
महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम
डुबकी लगाने के बाद करेंगे गंगा आरती
प्रयागराज में तकरीबन दो घंटे तक रहेंगे पीएम #MahaKumbhMela2025 #PMModiSangamDip #GangaAartiPMModi #Prayagraj2025 @narendramodi @zeeramesh… pic.twitter.com/lDmVRO39E1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. उसके बाद वो अरैल घाट पहुंचेंगे. 10:50 बजे अरैल घाट से नाव से महाकुंभ जाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से 11:30 बजे के बीच संगम में स्नान करेंगे. 11:45 बजे वे नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. फिर 12:30 बजे पीएम इंडियन एयरफोर्स के विमान से प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 13 दिसंबर को भी आए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे. तब उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी. पीएम के महाकुंभ के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम से पहले इन्होंने लगाई डुबकी
पीएम नरेंद्र मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.