December Holidays List: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक-स्कूल, सरकारी कर्मचारियों की भी मौज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528663

December Holidays List: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक-स्कूल, सरकारी कर्मचारियों की भी मौज

December Holidays List: नवंबर में कई स्पेशल दिन और छुट्टियां रहीं, अब बारी दिसंबर की है. दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, 25 दिसंबर को पब्लिक हॉलिडे रहने वाला है. जानिए दिसंबर 2024 में कब-कब छुट्टियां होंगी?

December Holidays List: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक-स्कूल, सरकारी कर्मचारियों की भी मौज

December Holidays List: नवंबर में दिवाली, भैया दूज समेत कई त्योहार थे, जिसकी वजह से महीना शुरू होते ही छुट्टियों की भरमार हो गई थी. स्कूल-कॉलेज और बैंकों की छुट्टी रही. अब दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने में भी अच्छी खासी छुट्टियां पड़ने वाली हैं. बेशक दिसंबर में त्योहार नहीं होंगे, लेकिन कई स्पेशल दिन जरूर हैं. ऐसे में स्कूल-कॉलेज और बैंकों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, अलग-अलग मौकों पर देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टी भी शामिल है. जानिए साल के आखिरी महीने में कब-कब छुट्टियां मिलने वाली हैं?

कब-कब बंद हैं बैंक?
8 दिसंबर 2024, रविवार, साप्ताहिक छुट्टी
10 दिसंबर 2024, मंगलवार, मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024, बुधवार, यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024, दूसरा शनिवार 
15 दिसंबर 2024, रविवार, साप्ताहिक छुट्टी
18 दिसंबर 2024, बुधवार, गुरु घासीदास जयंती  (चंडीगढ़ में सभी बैंक बंद रहेंगे)
19 दिसंबर 2024, गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे)
22 दिसंबर 2024, रविवार, साप्ताहिक छुट्टी  
24 दिसंबर 2024, मंगलवार, शहीदी दिवस/क्रिसमस ईव (मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी) 
25 दिसंबर 2024, बुधवार, क्रिसमस 
26 दिसंबर 2024, गुरुवार, बॉक्सिंग डे/क्वंजा 
28 दिसंबर 2024, चौथा शनिवार 
29 दिसंबर 2024, रविवार, साप्ताहिक छुट्टी  
30 दिसंबर 2024, सोमवार, तमु लोसर (सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे)
31 दिसंबर 2024, मंगलवार, नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे)

इस दिन बंद रहेंगे स्कूल
वैसे तो खराब एयर क्वालिटी की वजह से नोएडा में 12वीं तक के सभी स्कूल 23 नवंबर तक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. 23 नवंबर के बाद फिर से स्थितियों को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा. अब अगर बात दिसंबर की बात करें तो 25 दिसंबर को सभी कॉलेज, स्कूल, ऑफिस, बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं बंद रहेंगे. बैंक की हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से यह साल की आखिरी छुट्टी है. दरअसल, 25 दिसंबर को बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन पब्लिक हॉलिडे है.

यह भी पढ़ें: December 2024 Vrat Tyohar List: विवाह पंचमी से लेकर क्रिसमस तक दिसंबर में पड़ रहे हैं ये बड़े व्रत त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Trending news