Almora Accident: अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों की मौत, दिवाली मनाकर लौट रहे थे यात्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499729

Almora Accident: अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों की मौत, दिवाली मनाकर लौट रहे थे यात्री

Almora News: अल्मोड़ा के थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास एक बस खाई में गिरी, जिसमें लगभग 42 लोग सवार थे. घटना के बाद एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और नजदीकी थानों की फोर्स को रवाना किया गया है.  

almora road accident

Almora Road Accident: अल्मोड़ा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां यात्रियों से भरी एक बस खाईं में पलट गई. इस बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें से 36 की मौत हो गई. मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास ये बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जानकारी मिलते ही SDRF, फायर एवं सभी नजदीकी पुलिस थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है.

डीएम आलोक कुमार पांडे का कहना है कि यात्री बस के जरिये गढ़वाल से कुमाऊं जा रहे थे. इनमें से ज्यादातर दिवाली मनाकर शहरी इलाकों की ओर लौट रहे थे, तभी रामगंगा नदी की खाई में बस जा गिरी. तभी बेकाबू होकर बस खाईं में गिरी और चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस सड़क किनारे चट्टान से टकराई और फिर माचिस की डिब्बी की तरह लुढ़कते लुढ़कते गहरी खाईं में जा गिरी.

अल्मोड़ा एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास ये बस खाई में गिरी. घटना सुबह 8:00 बजे हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.

घायलों में कई की हालत गंभीर
अब तक 36 लोगों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. जिला प्रशासन ने तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घटना की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर ट्वीट पोस्ट कर काफी दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.'

 

Trending news