Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय सहित गंगा घाटी में साल के पहले महीने में भूकंप के दो तगड़े झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड में आज सुबह भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई. लोग घरों से बाहर निकल आए. देवभूमि में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Trending Photos
हेमकांत नौटियाल /Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी जनपद में आज सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके सुबह करीब 7.44 बजे के आसपास आया. भूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अभी भूकंप की तीव्रता और केंद्र के बारे में अभी जानकारी नहीं है. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है.
दो बार भूकंप के झटके से दहशत में लोग
जनपद में 35 मिनट बाद फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका सुबह 7:44 बजे और दूसरा झटका 8:19 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके आने से घरों से फिर बाहर निकल आए लोग. गातार दो बार भूकंप के झटके आने से लोग अंदर बड़ा डर का माहौल है.
भूकंप का केंद्र
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पहले भूकंप की तीव्रता और केंद्र की जानकारी आईएमडी की साइड में नहीं मिल पा रही है. लेकिन दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील मुख्यालय के जंगलों में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी अधिकारियों को जनपद की सभी तहसीलों से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि जनपद में भूकंप से किसी भी जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.
उत्तरकाशी के मोरी में आया था भूकंप
इससे पहले पिछले साल 6 सितंबर 2024 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर रहा. भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 रही. जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. जानकारी के अनुसार समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ