Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगेगा दिग्गज खिलाड़ियों का मेला, नेशनल गेम्स में दमखम दिखाएंगे देश भर के सितारे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2466436

Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगेगा दिग्गज खिलाड़ियों का मेला, नेशनल गेम्स में दमखम दिखाएंगे देश भर के सितारे

Dehradun News: देवभूमि उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल होने प्रस्तावित हैं. उसके साथ ही उत्तराखंड में विंटर नेशनल गेम्स भी होने हैं. उसी के मद्देनजर बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. पढ़िए पूरी खबर ... 

Uttarakhand News

38th National Games: देवभूमि उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल होने प्रस्तावित हैं. इनका आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. 25 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित भारतीय ओलंपिक संघ की आम सभा की बैठक में इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया जायेगा. राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर नेशनल गेम का आयोजन भी उत्तराखण्ड में किया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की जिम्मेदारी मिली है. इसके लिए उन्होंने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ के दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया.

उत्तराखण्ड पूरी तरह से है तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में काफी इन्फ्रास्टक्चर बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं. उनके अनुभवों के आधार पर भी राज्य में और अच्छे तरह से खेलों के आयोजन के लिए कार्य किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो. 

बेहतर सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों की अच्छी व्यवस्था के साथ ही खिलाड़ियों और देश भर से आने वाले लोगों के लिए उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय खेल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल के आयोजन से यहां के लोगों का मनोबल और प्रोत्साहन भी बढ़ेगा. उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से एक अच्छा मंच मिलेगा. हमारे उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें - अब सीधे धामी सरकार करेगी रोपवे के देखरेख, यात्रियों को मिलेगी ज्यादा सुविधाएं!

यह भी पढ़ें - साइबर हमलों से लिया सबक, धामी सरकार ने किया साइबर सिक्योरिटी टॉस्क फोर्स का ऐलान

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Dehradun News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news