बस में सफर करने का सबसे सस्ता तरीका, बस जान लीजिए ये ट्रिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2529220

बस में सफर करने का सबसे सस्ता तरीका, बस जान लीजिए ये ट्रिक

Bus Booking Tips: इन ट्रिक्स को अपनाकर आप न केवल अपनी यात्रा का खर्च कम कर सकते हैं, बल्कि समय और मेहनत की भी बचत कर सकते हैं.

bus booking

how to book cheap bus tickets: यूपी उत्तराखंड में कई जगहों की यात्रा के लिए ज्यादातर लोग बस से सफर करना पसंद करते हैं. इसकी वजह यह है कि कई बार रेलवे स्टेशन शहरों से काफी दूर होते हैं, जबकि बसें सीधा जहां पहुंचान होता है वहां तक पहुंचाती हैं. हर दिन लगभग 5 करोड़ लोग भारत में बस से यात्रा करते हैं. हालांकि, यात्रियों की संख्या के अनुपात में बसों की उपलब्धता अभी भी कम है, और किराए में भी उतार-चढ़ाव होता रहता है. अगर आप बस टिकट बुकिंग पर पैसे बचाना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:

1. एडवांस बुकिंग से टिकट सस्ती मिलती है-  फ्लाइट की तरह, बस टिकट का किराया भी लेट बुकिंग करने पर महंगा हो सकता है. अगर आप पहले से अपनी यात्रा की योजना बना लेते हैं और एडवांस में टिकट बुक कराते हैं, तो आपको सस्ते रेट पर टिकट मिल सकती है. इसलिए यात्रा की तारीख तय होते ही टिकट बुक कर लेना फायदेमंद रहता है.

2. ऑफ-पीक दिनों में यात्रा करें-  वीकेंड, छुट्टियों और त्योहारों (जैसे होली, दिवाली) पर बसों का किराया बढ़ जाता है, क्योंकि उन दिनों मांग ज्यादा होती है.ऐसे में, अगर आप सस्ते में सफर करना चाहते हैं, तो ऑफ-पीक दिनों में यात्रा करें. जैसे, मंगलवार या बुधवार को यात्रा करने पर किराया कम हो सकता है.

3. ऑनलाइन बुकिंग करें- डायरेक्ट बस स्टैंड से टिकट खरीदने पर आपको किराए में छूट नहीं मिलती. लेकिन अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म्स डिस्काउंट और कूपन ऑफर करते हैं. इससे टिकट की लागत कम हो जाती है. इसलिए हमेशा ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प चुनें.

Trending news