UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बहुत अहम खबर सामने आई है. जहां के विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बोर्ड दिशा निर्देश जारी किए हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बहुत अहम खबर सामने आई है. इस बार बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को एक ऑनलाइन परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी का मूल्यांकन किया जा सके. ताकि परीक्षा के परिणाम के आधार पर वे अपनी पढ़ाई में सुधार कर सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
इस कदम के उठाने का कारण
गौतमबुद्ध नगर के सरकारी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में छात्रों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. इस ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
परीक्षा की तारीख
जिले के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए यह ऑनलाइन परीक्षा 12 दिसंबर को होगी. इस दिन छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा देना होगी. 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. 9वीं और 10वीं के छात्र गणित और विज्ञान का परीक्षा देंगे. जबकि 12वीं के छात्र केमिस्ट्री और बायोलॉजी में परीक्षा देंगे.
परीक्षा का टाइम टेबल
तारीख | क्लास | विषय |
12 दिसंबर | 9वीं और 10वीं | गणित |
12 दिसंबर | 11वीं और 12वीं | भौतिक विज्ञान |
13 दिसंबर | 9वीं और 10वीं | विज्ञान |
13 दिसंबर | 11वीं और 12वीं | रसायन विज्ञान |
14 दिसंबर | 11वीं और 12वीं | गणित और जीव विज्ञान |
15 दिसंबर | 11वीं और 12वीं | आईआईटी, जेईई और नीट |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
गौतमबुद्ध नगर जिले के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल और टीचर्स को 25 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. छात्रों का रजिस्ट्रेशन 26 से 30 नवंबर तक किया जा सकेगा.
घर से दे सकेंगे परीक्षा
गौतमबुद्ध नगर जिले के विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा को छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर से ऑनलाइन देने की अनुमति दी गई है. इससे छात्रों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं होगा और वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकेंगे.
और पढ़ें - प्रदूषण के कारण आगे भी बंद रहेंगे स्कूल, DM के आदेश के बाद शारीरिक कक्षाएं बंद
और पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद के बाद इन जिलों के स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!