IPL 2025 Auction Live Updates: ऋषभ पंत ने तोड़े IPL के सारे रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को भी पीछे छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528811

IPL 2025 Auction Live Updates: ऋषभ पंत ने तोड़े IPL के सारे रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को भी पीछे छोड़ा

IPL Auction Live Streaming: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए दुनिया भर से 577 खिलाड़‍ियों की किस्‍मत का फैसला होगा. यहां पल-पल की अपडेट दे रहे हैं...

IPL 2025 Auction Live Updates
LIVE Blog

Indian Premier League Mega Auction Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें संस्‍करण का आगाज अगले साल मार्च में होगा. इससे पहले आज 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़‍ियों की नीलामी शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. ऑक्‍शन में यूपी उत्‍तराखंड के करीब 22 खिलाड़ियों के भाग्‍य का भी फैसला आज होगा. 

24 November 2024
19:17 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: ग्लेन मैक्सवेल पर पंजाब PBKS और हैदराबाद में होड़

Glen Maxwell पर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स में होड़ दिखी. SRH के बाद मैक्सवेल पर PBKS ने 4.20 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी वो करते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अनिश्चित रहता है. 

19:12 PM

IPL 2025 Auction Live Updates:  मिचेल मार्श (mitchell marsh) को LSG ने खरीदा

मिचेल मार्श का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. जिसे 3.40 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. वो ऑलराउडर्स हैं, लेकिन पिछले साल अच्छा प्रदर्शन उनका नहीं रहा है. जबकि उनके साथ स्टायनिस को 11 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले. 

19:06 PM

IPL Auction 2025 LIVE Updates : मार्कस स्टायनिस पर दांव
मार्कस स्टायनिस (marcus stoinis) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. जो चेन्नई CSK और RCB के बीच 8 करोड़ के पार पहुंची. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ के बाद 9 करोड़ में पंजाब ने भी बोली लगाई. Punjab Kings ने 10.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. आखिरकार LSG ने राइट टू मैच ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं किया. 11 करोड़ रुपये में पंजाब ने उसे खरीदा. 

19:01 PM

IPL Auction Live Updates KKR vs RCB: वेंकटेश अय्यर की रिकॉर्डतोड़ मांग

वेंकटेश अय्यर अच्छे ऑलराउंडर हैं और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी, जो 20 करोड़ के पार पहुंच गई. वो तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर्स बने. KKR ने 20.75 करोड़ रुपये तो RCB ने इससे ऊपर 22 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. आखिरकार केकेआर ने वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीदा.

18:58 PM

Ravi Chandran Ashwin IPL Updates: रविचंद्र अश्विन 9.25 करोड़ में बिके

रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, चेन्नई की टर्निंग पिच पर वो कमाल दिखाएंगे 

18:58 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: भारतीय दिग्गज गेंदबाज अश्विन की घर वापसी

भारतीय दिग्गज गेंदबाज अश्विन की घर वापसी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा.

18:53 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेन्नई ने खरीदा

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपरकिंग्स को आरटीएम के जरिए 4 करोड़ में खरीदा. 

18:48 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: हर्षल पटेल इस बार हैदराबाद के लिए खेलेंगे

हर्षल पटेल इस बार हैदराबाद के लिए खेलेंगे. 8 करोड़ में खरीदा. 

18:43 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर को दिल्ली ने अपना पास ही रखा

ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर को दिल्ली ने आरटीएम के जरिए अपना पास 9 करोड़ में बनाए रखा. 

18:38 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड.

18:36 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने खरीदा

भारत के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में चेन्नई ने खरीदा. 

18:33 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: डेवन कॉनवे को चेन्नई ने खरीदा

न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. 

18:30 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: साऊथ अफ्रिका के एडन मारक्रम को लखनऊ ने खरीदा

साऊथ अफ्रिका के एडन मारक्रम को लखनऊ ने 2 करोड़ में खरीदा.

18:28 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: देवदत्त पडिक्कल इस साल के पहले अनसोल्ड खिलाड़ी

देवदत्त पडिक्कल इस साल के पहले अनसोल्ड खिलाड़ी बन गए हैं. 

18:28 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को दिल्ली ने खरीदा

इंग्लैंड के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 6 करोड़ 25 लाख रुपये में दिल्ली ने खरीदा.

17:25 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली ने खरीदा

14 करोड़ रुपये के साथ केएल राहुल लखनऊ से दिल्ली पहुंचे.

17:17 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: इंग्लैंड के ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टोन को बेंगलुरु ने खरीदा

इंग्लैंड के ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टोन को बेंगलुरु ने 8 करोड़ 75 लाख में खरीदा.

17:12 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मोहम्मद सिराज पहुंचे गुजरात 

12 करोड़ 25 लाख के साथ मोहम्मद सिराज को गुजरात ने खरीदा. 

17:03 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल पहुंचे पंजाब

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल बने पंजाब के किंग्स. 18 करोड़ की भारी रकम के साथ पंजाब ने खरीदा. 

16:57 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: ताबड़तोड़ मिलर बने लखनऊ के नवाब

7 करोड़ 50 लाख रुपये के साथ पहुंचे लखनऊ सुपरजायंट्स.

16:53 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मोहम्मद शमी बने हैदराबाद के सनराइजर्स

मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

16:39 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा

दिल्ली से लखनऊ पहुंचे धुआंधार ऋषभ पंत, 27 करोड़ के साथ आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के बने सबसे महंगे खिलाड़ी. 

16:30 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मिचेल स्टार्क कोलकाता से पहुंचे दिल्ली

11 करोड़ 75 लाख में कोलकाता से दिल्ली पहुंचे मिचेल स्टार्क. 

16:24 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: जॉस बटलर गुजरात के टाइटन

जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा

16:17 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी 26 करोड़ 75 लाख में बिके

2024 में कोलकाता के साथ चैंपियन कप्तान श्रेयर अय्यर बने नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ा. पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदे.

16:01 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: गुजरात के हुए कगिसो रबाडा, 10 करोड़ 75 लाख में बिके 

साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.  

15:53 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: पंजाब के हुए अर्शदीप सिंह, 18 करोड़ में बिके 

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्‍स ने 18 करोड़ में खरीद लिया है. अब तक ऑक्‍शन में सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप हो गए हैं, जो नीलामी में बिके हैं. 

15:27 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: अर्शदीप के लिए चार फ्रेंचाइजी ने लगाई बोली

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खरीदने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिली. गुजरात ने भी सात करोड़ के बाद दिलचस्पी दिखाई. चेन्नई ने हाथ पीछे खींच लिए हैं, अब दिल्ली और गुजरात के बीच जंग जारी है। आरसीबी ने 10 करोड़ के बाद एंट्री मारी है. 

14:39 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑक्शन

ऑक्शन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. टीमों के कोच, मेंटर और प्रतिनिधि ऑक्शन रूम में पहुंच चुके हैं. अब कुछ देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी. 

14:31 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

जानकारी के मुताबिक, दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के पहले दिन 84 खिलाड़ियों के नाम लिए जाएंगे. 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 14 आरटीएम हैं. पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों के नाम आएंगे तो ज्यादा समय लग सकता है. 

14:04 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल 2025 की शुरुआत कब से होगी शुरूआत 

आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.  

13:51 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन कहां देख सकते हैं 

आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. 

13:38 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: कितने बजे शुरू होगी आईपीएल की नीलामी 

आईपीएल मेगा ऑक्शन दो दिन (24 से 25 नवंबर) तक चलेगा. दोनों दिन दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) इसकी शुरुआत होगी. 

13:24 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: आईपीएल में किस टीम के पास कितने रुपये बचे 

पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुप

दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये

 

13:21 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: किस टीम के पास कितनी जगह खाली

CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)

SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)

MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)

DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)

RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)

PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)

KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)

GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

13:20 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: कब शुरू होगा आईपीएल 2025 

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल IPL 2025 अगले साल 14 मार्च को शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को समाप्त होगा. इसके बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी. खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा.

13:15 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: विनीत पंवार और रितुराज शर्मा का बेस प्राइस

सहारनपुर के आकिब का बेस प्राइस 30 लाख, मेरठ के विनीत पंवार का बेस प्राइस 30 लाख, मेरठ के विजय कुमार का बेस प्राइस 30 लाख और मेरठ के रितुराज शर्मा का बेस प्राइस 30 लाख है. 

13:13 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: स्‍वास्तिक चिकारा और प्रियम गर्ग का बेस प्राइस

गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. माधव कौशिक का बेस प्राइस का 30 लाख रुपये है. मेरठ के प्रियम गर्ग का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. मेरठ के शिवम मावी गुजरात टाइटंस से खेलते हैं उनका बेस प्राइस 75 लाख है. 

 

13:11 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: भुवनेश्‍वर कुमार सहित किन खिलाड़‍ियों की कितनी बेस प्राइस

पश्चिमी यूपी के जिन खिलाड़‍ियों पर बोली लगती है उनमें कर्ण शर्मा मेरठ की 50 लाख बेस प्राइस है. नोएडा के नितिश राणा की 1.5 करोड़ बेस प्राइस है. मेरठ के ही भुवनेश्वर कुमार की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. 

 

13:10 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: सहारनपुर के इस खिलाड़ी का नाम भी

सहारनपुर के तेज गेंदबाज आकिब, मेरठ के रितुराज, विनीत पंवार, विजय कुमार के नाम पर सोमवार को बोली लग सकती है. इनके नाम सूची में पहली बार आए हैं. 

 

13:08 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मेरठ के अलावा गाजियाबाद के ये खिलाड़ी भी लिस्‍ट में शामिल

मेरठ के अलावा पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, नितिश राणा पर भी पहली बार बोली लग सकती है. 

13:06 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: पहले दिन इन खिलाड़‍ियों पर लगेगी बोली 

मेरठ के भुवनेश्वर कुमार, समीर रिजवी, कर्ण शर्मा, शिवम मावी, प्रियम गर्ग पहले से ही आईपीएसल का हिस्‍सा हैं. पहले दिन मेरठ के समीर रिजवी, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा, कार्तिक त्यागी के नाम पर बोली लग सकती है. 

13:03 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: मेरठ के इन तीन नए खिलाड़‍ियों पर भी लगेगी बड़ी बोली 

मेरठ से तीन नए उभरते हुए खिलाड़ियों का नाम सूची में पहली बार शामिल किया गया है. नीलामी के दूसरे दिन पर पर बोली लग सकती है. इनमें विनीत पंवार, विजय कुमार और बाएं हाथ के बल्लेबाज रितुराज शर्मा हैं. 

 

13:01 PM

IPL 2025 Auction Live Updates: नीलामी में पश्चिमी यूपी के इन खिलाड़‍ियों का नाम 

आईपीएल 2025 की नीलामी में 577 खिलाड़‍ियों पर बोली लगेगी. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. इनमें आठ खिलाड़ी मेरठ के हैं. पहले दिन मेरठ के भुवनेश्वर कुमार और समीर रिजवी पर फ्रैंचाइजी के द्वारा बड़ा दांव लगाया जा सकता है.  

 

Trending news