भाजपा चेयरमैन के खिलाफ फोर्जरी का मुकदमा दर्ज, फर्जी चेक देकर लिखवा ली 4 बीघे जमीन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1788676

भाजपा चेयरमैन के खिलाफ फोर्जरी का मुकदमा दर्ज, फर्जी चेक देकर लिखवा ली 4 बीघे जमीन

Barabanki News : बलरामपुर नगर पालिका परिषद के भाजपा चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी चेक देकर जमीन का बैनामा करा लिया है. 

फाइल फोटो

Barabanki News : यूपी के बाराबंकी जिले में बलरामपुर नगर पालिका परिषद के भाजपा चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी चेक देकर जमीन का बैनामा करा लिया है. धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू के साथ चार अन्य लोगों के नाम भी मुकदमे में शामिल हैं. वहीं, बाराबंकी पुलिस के मुताबिक 5 लोगों के खिलाफ फोर्जरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, लखनऊ के रहने वाले श्रीराम मौर्य ने सीजेएम कोर्ट बाराबंकी में पत्र देकर आरोप लगाया है कि बलरामपुर नगर पालिका के चेयरमैन और एमडी एसएस ग्रुप धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू और उनके चार अन्य साथियों ने फर्जी चेक देकर चार बीघे जमीन अपने नाम करवा ली. 

धोखे से लिखवा ली जमीन 
कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू, प्रणव कुमार सिंह, रामप्रवेश, अकाउंटेंट आशीष कुमार सक्सेना और गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. श्रीराम मौर्य का आरोप है कि सभी ने धोखे से उनकी चार बीघे जमीन अपनी कंपनी के नाम बैनामा करा लिया है. 

कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी 
इतना ही नहीं आरोप है कि पीड़ित को जान से मारने और कार्रवाई करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. श्रीराम मौर्य के मुताबिक, धीरेंद्र प्रताप सिंह और अन्य चार लोगों की ऊंची पहुंच के चलते जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. 

पुलिस जांच में जुटी 
वहीं, पूरे मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू समेत 5 लोगों के खिलाफ फोर्जरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.  पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

WATCH: चमोली हादसे के मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से हुई थी 17 की मौत

Trending news