दूल्हे ने भरे स्टेज पर दोस्त के गले में डाल दी वरमाला, हकीकत जान दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658469

दूल्हे ने भरे स्टेज पर दोस्त के गले में डाल दी वरमाला, हकीकत जान दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां भरे स्टेज पर दूल्हे ने कुछ ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई हैरान रह गया. इसे देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

wedding News सांकेतिक तस्वीर.

बरेली: शादियों का सीजन चल रहा है, दूल्हा-दुल्हन शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं. लेकिन अगर दूल्हे को बिन दुल्हन के ही अकेले घर लौटना पड़े तो लोग हैरान हो जाएंगे. जी हां कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बरेली जिले से सामने आया है. जहां एक दूल्हे ने अपनी ही शादी में ऐसी गंदी हरकत कर दी कि उसके शादी के अरमान धरे के धरे रह गए. दुल्हन दूल्हे की हरकत से इस कदर खफा हुई कि उसने बारात को वहीं से वापस लौटा दिया और शादी करने से साफतौर पर इनकार कर दिया. इससे बाराती सन्न रह गए. 

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का है. यहां बीते दिन पीलीभीत जिले के बरखेड़ा से क्योलड़िया बारात आई थी. लड़की पक्ष ने बारातियों के स्वागत के लिए धूमधाम से तैयारियां कर रखी थीं. द्वारचार के बाद दूल्हा दुल्हन के जयमाल के लिए स्टेज को सजाया गया. लेकिन दूल्हे की चाल ढाल दुल्हन को कुछ अटपटी नजर आई. इसके बाद दूल्हे ने कुछ ऐसा कर दिया कि शादी के रंग में भंग पड़ गया.
 
दोस्त के गले में डाल दी वरमाला
दरअसल, वरमाला के दौरान दूल्हा ने स्टेज पर दुल्हन की जगह दोस्त को ही वरमाला पहना दी. इसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. युवक शराब के नशे में धुत था, नशे में मदहोश दूल्हे ने दोस्त के गले में ही वरमाला डाल दी. दूल्हे की नशे में ये करतूत देखकर दुल्हन भी आगबबूला हो गई और शादी से इनकार करते हुए स्टेज छोड़कर चली गई.

चर्चा का विषय बना मामला
वहीं, दुल्हन के इनकार के बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. दूल्हे का कहना है कि उसे कोलड्रिंक में नशे की गोली पिलाई गई है. पुलिस ने दूल्हे दूल्हे के पिता और उसके 3 दोस्तों का शांतिभंग में चालान किया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गोवा में सुहागरात पर दुल्हन के साथ कांड, हनीमून नाइट पर डाक्टर पति ने बिगाड़ा खेल

हार्ट अटैक से मरी दुल्हन हुई जिंदा!, मुजफ्फरनगर की दो डॉक्टरों की शादी में हाईवोल्टेज ड्रामा, ब्यूटी पॉर्लर से खुली पोल

 

 

Trending news