Maharajganj News: शादी के 10 दिन बाद कपल हनीमून के लिए गोवा गया लेकिन रात को पति ने ऐसा घिनौना काम किया कि पत्नी को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महाराजगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 10 दिन में ही रिश्ते में ऐसी खटास आई कि नई नवेली दुल्हन हनीमून ट्रिप छोड़कर गोवा से फ्लाइट से वापस आ कर अपने डॉक्टर पति समेत ससुराल पक्ष के सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
12 फरवरी को धूमधाम से हुई थी शादी
महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन की शादी बीते 12 फरवरी को निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के समीप रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्ता के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई थी. दुल्हन के घर वाले शादी में सामान भी दिए थे. आरोप है कि जब दुल्हन अपने पति के घर पहुंची तो उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया. मायके वाले ससुराल जाकर समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. इसके बाद 19 फरवरी को वह पति के साथ हनीमून ट्रिप पर गोवा चली गई.
हनीमून ट्रिप पर पति ने होटल में की मारपीट
शादी के महज 10 दिन बाद ही हनीमून ट्रिप एक हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया. दुल्हन ने पुलिस को जो तहरीर दी उसके मुताबिक 19 फरवरी को गोवा के एक होटल में उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. किसी तरह बचकर वह होटल मैनेजर के पास पहुंची, जिससे उसकी जान बच पाई. इसके बाद उसके पति ने उसका मोबाइल आईडी प्रूफ भी छीन लिया. इसके बाद 22 फरवरी को वह फ्लाइट से वापस महाराजगंज आ जाती है. और सदर कोतवाली पुलिस में पीड़िता नवविवाहिता ने डॉक्टर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मान्य पीटने का केस दर्ज कराया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सदर कोतवाली में एक नवविवाहिता ने तहरीर देकर मारपीट दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Hardoi News: होमगार्ड ने कैंची से काट दी चौकीदार की नाक, मामूली सी बात पर कर डाला कांड