UP Board Exam 2025: लखनऊ-गोरखपुर से नोएडा तक यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, 10वीं-12वीं में आज हिंदी और मिलिट्री साइंस का पेपर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658288

UP Board Exam 2025: लखनऊ-गोरखपुर से नोएडा तक यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, 10वीं-12वीं में आज हिंदी और मिलिट्री साइंस का पेपर

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गए हैं. यह परीक्षा 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी. पढ़िए पूरी डिटेल

UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025: आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गए हैं. यह परीक्षा 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी. 54.37 लाख छात्र 8, 140 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. इसमें 27.32 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 27.05 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. कई जगहों के परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स का जोरदार स्वागत किया गया.

कैसी है परीक्षा केंद्रों पर तैयारी?
12वीं कक्षा का पहला पेपर मिलिट्री साइंस, हिंदी एवं जनरल हिंदी का आयोजित किया जायेगा. इस बार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को हेल्थ और काउंसलिंग की भी सुविधा मिलेगी. परीक्षा केंद्रों को हेल्थ किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों से युक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी की जाएगी. कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की लाइव फीड देखी जा सकेगी. स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर खास सतर्कता बरती जाएगी. बिजली विभाग को परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. डिजिटल टेक्नोलॉजी से पारदर्शी परीक्षा होगी.

जानें एग्जाम गाइडलाइंस
बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं. प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी 30 से लेकर 1 घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं. किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं. अपने साथ ब्लू, ब्लैक पेन, पेन्सिल समेत अन्य चीजें साथ लेकर जाएं. इस बार की परीक्षा में सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 लागू किया जा रहा है. इसके तहत अगर कोई परीक्षा के निष्पक्ष संचालन में बाधा डालता है. क्वेश्चन पेपर या उसके किसी भाग की फोटो कॉपी कराकर नकल कराने की कोशिश करता है तो उसे अधिकतम एक साल की जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: JEE Main 2025 Session-1 का रिजल्ट जारी, टॉप-14 में यूपी से भी दो नाम, हासिल किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

नकल करने वालों पर कार्रवाई
अगर कोई सॉल्वर गिरोह पहली बार परीक्षा को प्रभावित करता है या पेपर आउट कराता है या नकल कराते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 3 से 14 साल तक की जेल और 10 से 25 लाख रुपये तक जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. इसके बावजूद अगर सॉल्वर गिरोह अपनी हरकत से बाज नहीं आते और दोबारा इसी अपराध की पुनरावृत्ति करते हैं तो उके आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. साथ ही उन पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. परीक्षा के दौरान पूरी निगरानी की व्यवस्था की गई है. 

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर लोहे की 3 मजबूत अलमारियां रखी जाएंगी. उनमें डबल लॉक सुरक्षा में प्रश्नपत्र रहेंगे. इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए गए हैं. इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी. इसके अलावा, 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. स्ट्रांग रूम में एंट्री और एग्जिट का पूरा रिकॉर्ड लॉग बुक में दर्ज किया जाएगा. साथ ही, प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग 60 दिनों तक सुरक्षित रखी जाएगी. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सख्त करने के लिए स्ट्रांग रूम की अलमारियों की चाबियां 3 अलग-अलग जिम्मेदार अधिकारियों के पास रहेंगी, जिसमें केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट है.

यूपी के सबसे संवेदनशील परीक्षा केंद्र
यूपी में 17 सबसे संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, देवरिया और गोंडा हैं. एसटीएफ और एलआईयू इन 17 संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर रखेगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में नकल रोकने के लिए प्रश्न पत्रों में केंद्रवार कोडिंग सिस्टम लगाया गया है. अगर किसी केंद्र से पेपर लीक होता है, तो कोडिंग के जरिए तुरंत पता चल जाएगा कि यह किस केंद्र से लीक हुआ. इससे किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत जांच और कार्रवाई की जाएगी.

सभी जिलों के केंद्रों की होगी निगरानी 
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह एक हफ्ते पहले सक्रिय हो गया है. यहां लगे 54 कंप्यूटर से सभी 75 जिलों के केंद्रों की निगरानी की जाएगी. परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए राज्य स्तर से 15 मंडल स्तरीय पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. पूरे यूपी में 8140 सेंटर बनाये गए है. यूपी की कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि यूपी सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बार प्रश्न पत्र की निगरानी भी कई चरण में हो रही है. यूपी बोर्ड की परीक्षा अच्छे से संचालित हो रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों की खैर नहीं! 8140 केंद्रों पर तैनात होंगे 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन अटैंडेंस

Trending news