Mahashivratri: महाकुंभ और महाशिवरात्रि को लेकर उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. मां विन्ध्यवासिनी धाम, दूधेश्वर नाथ मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम स्नान करने के बाद मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ इतनी अधिक है कि मंदिर प्रशासन और पुरोहितों को विशेष प्रबंध करने पड़े हैं. हालांकि, प्रशासन ने दर्शन की समुचित व्यवस्था कर रखी है, जिससे श्रद्धालु घंटों इंतजार के बावजूद मां के दर्शन कर आत्मिक संतोष पा रहे हैं.
मां विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों का तांता
महाकुंभ के दौरान मां विन्ध्यवासिनी धाम में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. भक्तों को तीन से चार घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन मां के दर्शन की अनुभूति से सारी थकान दूर हो जाती है. यह भक्तों की अटूट आस्था और माँ विन्ध्यवासिनी के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाता है.
महाशिवरात्रि से पहले दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है. सोमवार के दिन भगवान शिव को जल और दूध चढ़ाने के लिए हजारों भक्त कतारों में खड़े नजर आए. मंदिर प्रांगण भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा.
हालांकि, भक्तों को कुछ असुविधाओं का भी सामना करना पड़ा. विजयनगर से गौशाला चौकी जाने वाले मार्ग पर कोई ट्रैफिक नियंत्रण नहीं था, जिससे श्रद्धालुओं को जाम में फंसना पड़ा. प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारु करने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए, जिससे लोगों को परेशानी हुई.
काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की अपार श्रद्धा
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं का महासमागम देखने को मिल रहा है. महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है और गंगा तट पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. हर दिन लगभग छह से सात लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में संगम स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो संगम नगरी जाने के लिए उत्साहित नजर आए. ट्रेन और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े.
विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचे महाकुंभ में
महाकुंभ 2025 और महाशिवरात्रि के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु विशेष तैयारी करके आए हैं. गंगा के पावन जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करने की परंपरा को निभाने के लिए भक्तगण देश के विभिन्न कोनों से प्रयागराज और वाराणसी पहुंचे हैं.
12 साल में कैसे बदला कुंभ का नजारा, सीएम योगी ने सपा सरकार के भ्रष्टाचार की खोली पोल