Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक जाम से मुक्ति, DND फिल्म सिटी और महामाया- चिल्ला बॉर्डर तक नया पुल बनेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2467154

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक जाम से मुक्ति, DND फिल्म सिटी और महामाया- चिल्ला बॉर्डर तक नया पुल बनेगा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अब जाम से मुक्ती मिलेगी, DND लूप लाइन चौड़ा किया जाएगा.

noida news

Noida News: डीएनडी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले लूप की चौड़ाई अब बढाई जाएगी. इसके अलावा फिल्म सिटी के ऊपर बने पुल को भी चौड़ा किया जाएगा. ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रास्ते पर आते वक्त करीब 2-3 घंटे का जाम लग जाता है. इतना ट्रैफिक हो जाता है कि काफी बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. 

मास्टर प्लान रोड
पहला तो सेक्टर 3 रजनीगंधा अंडरपास से नंबर 1 की तरफ, दूसरा नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ, और तीसरा सेक्टर 14 ए, 15 ए की तरफ. फिल्म सिटी के ऊपर जो महामाया फ्लाई ओवर है उसे भी चौड़ा किया जाएगा क्योंकी शाम का वक्त जब ऑफिस छुट्टी टाइम होता है तब भयंकर जाम लग जाता है. प्राधिकरण प्राधिकारियों ने लूप की चौड़ाई बढाई जाने के लिए उत्तर प्रदेश की संस्था सेंटर फॉर अर्बन एंड एनवायरनमेंट स्टडी लखनऊ को दे दि है. 

फिल्म सिटी कि तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू 
चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाते हुए फिल्म सिटी वाली सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हो चुका है. ऑफिस जाने वालो की भीड़ के कारण यहां पुल बने में देरी हो रही है, लेकिन बिजली के पोल जल्द ही हटकर यहां काम जल्दी शुरू हो जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर -3 रजनीगंधा अंडरपास की तरफ से आकर, ग्रेनो तरफ जाने के लिए उतरने वाले लूप की तरफ काम शुरू हो गया है और कम से कम 300 मीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा. दावा है कि 3 से 4 महीने के अंतराल में काम पूरा हो जाएगा.

मेन पाइंटस
- 1.5 लाख से भी ज्यादा लोग लूप से गुजर कर ग्रेटर नोएडा की तरफ जाते हैं.
- 1 लेन और बढ़ जाने से ट्रैफिक बिल्कुल खत्म हो जाएगा.
-  फिल्म सिटी के सेक्टर 15 ए की तरफ से पुल बनने से राहत मिलेगी.
- महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक पुल कि तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautam Buddha Nagar Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पड़ें : ग्रेटर नोएडा के गांव में मिला खजाना, जमीन की खुदाई होते ही मिले सिक्के-गहने, उमड़ी भीड़
यह भी पड़ें : Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने-चांदी के दाम चढ़े या घटे, चेक करें यूपी में 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Trending news