Lucknow News: आठवीं पास युवकों को नहीं खाने होंगे लोन के लिए धक्के, यूपी सरकार ने किया बड़ा इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2466969

Lucknow News: आठवीं पास युवकों को नहीं खाने होंगे लोन के लिए धक्के, यूपी सरकार ने किया बड़ा इंतजाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक अहम कदम उठाया है. अब प्रदेश के आठवीं पास युवाओं को भी लोन मिलने का रास्ता खुल गया है.

Lucknow News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक अहम कदम उठाया है. अब प्रदेश के आठवीं पास युवाओं को भी लोन मिलने का रास्ता खुल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल कर रही है. इस अभियान के तहत युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए आसान शर्तों पर लोन की सुविधा दी जाएगी.

एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) विभाग के प्रमुख सचिव और 25 बैंकों के अधिकारियों के बीच हुई एक अहम बैठक में इस योजना को लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गई. योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है ताकि वे खुद अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकें.

योजना की मुख्य विशेषताएं
सरकार ने इस योजना को दो चरणों में बांटा है. पहले चरण में युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 4 साल तक शत प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा. दूसरे चरण में, 3 साल तक 50% ब्याज अनुदान दिया जाएगा. यह योजना उन युवाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी जो पहले से ही सरकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं. इन्हें लोन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी, जिससे उन्हें जल्दी से आर्थिक सहायता मिल सके.

 योजना के तहत 10 लाख से 20 लाख रुपये तक के लोन भी दिए जाएंगे, जिसमें डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए छूट का प्रावधान किया गया है. इस योजना का एक अन्य प्रमुख लक्ष्य हर साल एक लाख युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें और एक सफल व्यवसायी बन सकें.

युवाओं के लिए नए अवसर
इस योजना से उन युवाओं को भी एक नया रास्ता मिलेगा जो पढ़ाई में अधिक नहीं जा सके हैं, लेकिन उनके पास कौशल है और वे खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं.लिए  सरकार का यह कदम युवाओं के बीच एक नई उम्मीद जगाएगा, साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश में आर्थिक विकास को तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पड़ें : रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने जताया दुख

Trending news