UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी गोरक्षपीठ में आज करेंगे महानिशा पूजा, दूसरी पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को किया जा रहा याद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2466620

UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी गोरक्षपीठ में आज करेंगे महानिशा पूजा, दूसरी पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को किया जा रहा याद

UP Uttarakhand News 10 October 2024 News LIVE: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. सीएम योगी गोरखपुर में गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे. गोरक्षपीठ में गुरुवार को महानिशा पूजा होगी. शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री. बुधवार रात जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata death) का निधन हो गया. आज मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि है.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 10 October 2024 News LIVE:  आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. सीएम योगी गोरखपुर में गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे. गोरक्षपीठ में गुरुवार को महानिशा पूजा होगी. शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री. बुधवार रात जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata death) का निधन हो गया. आज मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

10 October 2024
09:37 AM

UP Uttarakhand news LIVE: हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता की हत्या की
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

09:36 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ मोहनलालगंज में अर्थ इंफ्रा की जमीन बिक्री पर EOW ने लगाई रोक अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक ने मोहनलालगंज में कीमती जमीन खरीदी थी। जहा प्लॉटिंग कर लोगों को बेचने की तैयारी थी। धोखाधड़ी की जांच कर रही दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने एसडीएम मोहनलालगंज को जमीन की बिक्री या हस्तारंतरण पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है। इससे पहले भी गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्लाट, दुकान व फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है अर्थ इंफ्रा पर
09:36 AM

UP News LIVE:जंगल में दिखा जंगली जानवर
ग्रामीण बता रहे भेड़िया
जांच के लिए नहीं पहुंचा वन विभाग
DFO पर फोन ना उठाने का आरोप

 

09:35 AM
UP Uttarakhand news LIVE: चित्रकूट ब्रेकिंग - देर रात भीषण सड़क हादसे में 3 लोगो की हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगो को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम,घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर के मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे ने लेकर पीएम के लिए भेजा,शहर कोतवाली क्षेत्र के बिंदीराम होटल के पास की घटना ।
09:09 AM
UP News LIVE:योगी का ऐलान...दुस्साहस का एक अंजाम ! 
सारेआम भड़काऊ नारे लगाए 
हवा में लहराते हाथ..कितने भाईजान साथ ? 
09:08 AM
UP Politics News LIVE:2 लड़के' दिलांएगे योगी को '10 मे 10'?
हरियाणा चुनाव के साइड एफेक्ट
हरियाणा में हारे....UP में कांग्रेस किनारे
सपा ने 6 प्रत्याशी उतारे
कांग्रेस ने मांगी थी 5 सीटें
08:51 AM
UP Uttarakhand news LIVE: मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना में दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही घटना में शामिल दोनो अभियुक्त (नौशाद पुत्र शेर अली तथा हसन अली पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर को किया गिरफ्तार
08:47 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
3 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग 
कार सर्विस सेंटर, जिम में लगी आग 
टायर का शोरूम भी जलकर खाक 
इंदिरा नहर के पास की घटना 

 

08:36 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ यूपी में अब आठवीं पास युवकों को भी मिलेगा लोन युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाएगी सरकार एमएसएमई विभाग प्रमुख सचिव और 25 बैंकों के अफसरों के साथ हुई बैठक 21 से 40 वर्ष की उम्र का मानक किया गया निर्धारित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को मिलेगी वरीयता पहले चरण में 5 लाख तक का ऋण और 4 साल के लिए शत प्रतिशत ब्याज अनुदान के तौर पर दिया जाएगा दूसरे चरण में 3 साल के लिए 50% ब्याज अनुदान मिलेगा अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन छूट के साथ 10 लाख से 20 लाख रुपए के बीच लोन दिया जाएगा हर साल 1 लाख लोगों को वित्तीय सहायता देने का रखा गया लक्ष्य
08:11 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ में डेंगू चिकनगुनिया का कहर लगातार जारी बुधवार को 54 नए मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि 1 में चिकनगुनिया 50 से अधिक मरीजों को डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ने जकड़ा बे मौसम बरसात ने बढ़ाई मुसीबत बदलते मौसम में बढ़ी बीमारियां प्लेटलेट्स को लेकर अस्पतालों में हो रही मारामारी डेंगू मलेरिया फैलने की दशा में सीएमओ कंट्रोल रूम नंबर 0522-2622080 पर कर सकते हैं संपर्क लखनऊ में डेंगू ने अब तक 900 से ज्यादा लोगों को जकड़ा
08:10 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 3 मंज़िला ईमारत मे लगी भीषण आग गाड़ियों के सर्विस सेंटर, टायर शो रूम और जिम मे लगी भीषण आग मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़िया आग बुझाने मे जुटी BBD थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के इंदिरानहर के पास की घटना |
07:46 AM
UP News LIVE:लखीमपुर खीरी से बड़ी ख़बर 
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव निरस्त 
निर्वाचन अधिकारी ने किया ऐलान 
07:45 AM
UP Politics News LIVE: हरियाणा में हारे, यूपी में किनारे 
कांग्रेस को एक सीट देगी सपा! 
दो लड़कों की जोड़ी में फूट पड़ गई ! 
सपा के 6 उम्मीदवार तय... कांग्रेस लाचार! 
क्या यूपी में बंट जाएगा INDIA ? 
07:35 AM
Gorakhpur News LIVE:लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर
गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं।
नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की
भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं।
विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है।
पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए भी जाना जाता है।
07:27 AM
UP News LIVE:यूपी में 10 सीटों पर जल्द उपचुनाव ! 
सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी 
क्या बोले कांग्रेस के अजय राय ? 
07:25 AM
Gorakhpur News LIVE: धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा
गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन शनिवार सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी।
यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर
रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी।
यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे।
विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।
07:24 AM
UP News LIVE:पीलीभीत के गजरौला इलाके से बड़ी ख़बर 
दशहरा मेले में झूला गिरने से बड़ा हादसा 
दशहरा में मेले में झूला गिरने से 7 बच्चे घायल 
07:24 AM
UP News LIVE: विशेष समुदाय के युवकों की दबंगई 
5 किलो गेहूं चुराने के आरोप में दी तालिबानी सजा 
सिर मुंडवारकर, कालिख पोतकर गांव में घुमाया 
07:20 AM
Shardiya Navratri 2024: गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है विजयादशमी शोभायात्रा
दशहरे के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है।
इस शोभायात्रा में सामाजिक समरसता की एक बड़ी नजीर देखने को मिलती है। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक
समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है। तीन पीढ़ियों से विजयादशमी शोभायात्रा का स्वागत करने वाले उत्तर प्रदेश
उर्दू अकादमी के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा बताते हैं कि दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है
लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है। कैफुलवरा कहते हैं कि मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर पर हम लोग घंटों पहले फूलमाला लेकर
गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। इस बार भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। वास्तव में गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब अल्पसंख्यक
समुदाय की तरफ से होने वाले स्वागत के लिए जब रुकता है तो सामाजिक समरसता की तस्वीर विहंगम होती है।
07:19 AM
Shardiya Navratri 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.  गोरक्षपीठाधीश्वर नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे. उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा विधि विधान से पूजन करेंगे। पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे. इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा। जबकि शनिवार (12 अक्टूबर) को गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
07:17 AM
Ratan Tata: बुधवार रात जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata death) का निधन हो गया.  रतन जी की मृत्यु की खबर से केवल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शोक की लहर है. वे उद्योग और कारोबार की दुनिया के लिए जाना-माना नाम थे. 
07:17 AM

Shardiya Navratri 2024: अष्टमी की तिथि के मान से लेकर विजयादशमी तक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं आराधना व आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर गुरुवार (10 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। गोरक्षपीठ में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पूर्वाह्न 11 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा.

07:14 AM
Gorakhpur News LIVE: शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी। इसके बाद के नियमित नवरात्र पूजन के अनुष्ठान उनके
प्रतिनिधि के रूप में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ द्वारा किए जा रहे हैं.
07:14 AM
Gorakhpur News LIVE: गोरखपुर-  गुरुवार से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी
गोरक्षपीठ में गुरुवार को होगी महानिशा पूजा, शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री
शनिवार को श्रीनाथ जी के विशिष्ट पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी विजयादशमी शोभायात्रा
शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता की ओर अग्रसर होंगे।
 गुरुवार से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनवरत तीन दिन अनुष्ठान और आराधना में लीन रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्षपीठ के
पारंपरिक निशा पूजा में सम्मिलित होंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर उनके द्वारा कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णता के बाद दशहरे के
दिन गुरु गोरक्षनाथ की विशिष्ट पूजा कर गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।  
07:13 AM
UP News LIVE:मुलायम सिंह यादव पुण्यतिथि
मुलायम सिंह यादव पुण्यतिथि में शामिल होंगे अखिलेश,

Trending news