Rajveer Sisodia: फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार.. बीच सड़क पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2566796

Rajveer Sisodia: फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया गिरफ्तार.. बीच सड़क पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई

Rajveer Sisodia Arrested: नोएडा पुलिस ने फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को एक व्यक्ति के साथ बीच सड़क पर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

 

YouTuber Rajveer Sisodia,  Noida News

YouTuber Rajveer Sisodia Arrested: यूपी के नोएडा पुलिस ने फेस-3 थाना क्षेत्र में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. घटना 16 दिसंबर की है, जब उनकी गाड़ी पर्थला फ्लाईओवर पर एक अन्य कार से टकरा गई थी. इसके बाद राजवीर ने कार को ओवरटेक कर रुकवाया और चालक पर गाली-गलौज के साथ हमला कर दिया. 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें राजवीर गुस्से में दिख रहे हैं और पीड़ित पर टक्कर और नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे हैं. 

पुलिस कार्रवाई 
वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित सत्यवीर सिंह ने राजवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.

राजवीर का सोशल मीडिया प्रोफाइल 
राजवीर सिसोदिया के यूट्यूब चैनल 'राजवीर फिटनेस सीरीज' पर 30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.  उन्होंने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की थी. 

इसे भी पढे़: DND टोल टैक्स फ्री रखने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा असर  

शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच कंगाल कर देगा, नोएडा में युवक को लगा 1.39 करोड़ का मोटा चूना

Trending news